Delhi Drugs Case: 600 किलो से ज्यादा के ड्रग्स मामले में ईडी का एक्शन, दिल्ली से मुंबई तक रेड
Delhi Drugs Case: दिल्ली ड्रग्स मामले में ईडी अब एक्टिव हो गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है. इसके बाद ईडी ने दिल्ली से लेकर मुंबई तक कई जगहों पर रेड किया.
Delhi Drugs Case: दिल्ली में करोड़ों के ड्रग्स मामले में ईडी एक्शन में आ गई है. दिल्ली से लेकर मुंबई तक ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. एजेंसी के दिल्ली जोनल ऑफिस ने नारकोटिक्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों की एक खेप की जब्ती के मामले में आज दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया. बता दें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 600 किलो से ज्यादा की कोकीन और हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया है. वहीं ईडी की तलाशी में कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए है. जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है.
दिल्ली पुलिस ने जब्त की थी कोकीन
बता दें, गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में एक दुकान से करीब 2,080 करोड़ रुपये मूल्य की 208 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी. इससे एक सप्ताह पहले भी दिल्ली पुलिस में करोड़ों रुपये के मूल्य वाली कोकीन जब्त किया था. ईडी ने बताया कि नशीले पदार्थों को नाश्ते के प्लास्टिक पैकेट में छिपाकर रखा गया था. इन पैकेट पर टेस्टी ट्रीट और चटपटा मिक्सचर लिखा हुआ था. उन्होंने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर इलाके में एक छोटी सी दुकान से डिब्बों में रखे ऐसे करीब 20 से 25 पैकेट बरामद किए गए थे.
बता दें, इससे पहले दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर से 5,000 करोड़ रुपये मूल्य के 562 किलोग्राम नशीले पदार्थ बरामद किए गए थे और हाल में बरामद कोकीन का संबंध भी महिपालपुर से जब्त मादक पदार्थों से है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह माल भारतीय मूल के एक ब्रिटिश नागरिक ने वहां रखा था. खोजबीन के बाद भी आरोपी का सुराग नहीं मिला है. फिलहाल वो फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. हालांकि पुलिस ने भारतीय मूल के उस ब्रिटिश नागरिक की पहचान कर ली है.
पुलिस कर रही गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ
बता दें, नशीले पदार्थों के मामले में दुकान के मालिक समेत दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शक जताया है कि आरोपी नशीले पदार्थ की खेप को देश के अन्य हिस्सों में पहुंचाना चाहता था. लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद वो भाग गया है. दिल्ली पुलिस ने दो अक्टूबर को 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपये है. भाषा इनपुट के साथ