Delhi Election 2025: AAP को दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा झटका, महरौली के विधायक ने लौटाया टिकट
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के महरौली विधायक ने पार्टी का टिकट लौट दिया है. उन्होंने अपने ऊपर लगे मामले का हवाला देते हुए कहा कि जब तक बा-इज़्ज़त बरी नहीं हो जाता चुनाव नहीं लड़ूँगा'
Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के महरौली से विधायक नरेश यादव ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. बात दें कि आप ने पहले ही अपने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. नरेश यादव पर कुरान बेअदबी के गंभीर आरोप लगे हैं.
आम आदमी पार्टी ने नरेश यादव को फिर से टिकट दिया था जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके कहा, ‘आज से बारह साल पहले आदरणीय श्री अरविंद केजरीवाल जी की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर मैं आम आदमी पार्टी मैं आया था। इस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। आज अरविंद जी से मिलकर मैंने उनको बताया की जब तक कोर्ट से मैं बा-इज़्ज़त बरी नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूँगा’
Also Read.. Delhi Election: बड़े नाम के सहारे चुनावी समर में उतरेगी कांग्रेस
कुरान के बेअदबी का लगा है आरोप
नरेश यादव पर कुरान के पन्ने फाड़कर मुसलमान इलाके में फेकने का आरोप लगा था जिसके बाद पूरे इलाके में भारी तनाव फैल गया था. गुस्साई भीड़ बाद में अकाली नेता के घर पर हमला बोल दिया था. इस मामले को लेकर नरेश यादव को टिकट मिलने से दिल्ली के मुसलमानों में नाराजगी बताई जा रही थी. इस मामले में नरेश यादव को दो साल की सजा भी सुनाई गई थी. अब पार्टी ने इस सीट से महेंद्र चौधरी को मैदान में उतारा है.
Also Read.. Delhi Election: चुनाव से पहले दिल्ली वाले को कूड़े के पहाड़ से निजात मिलने की जगी उम्मीद