Delhi Election 2025: AAP ने बदला मटिया महल से अपना उम्मीदवार, इस मुस्लिम चेहरे को दिया टिकट

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी ने मटिया महल सीट से अपना प्रत्यासी बदल दिया है अब इस सीट से आले मोहम्मद इकबाल चुनाव लड़ेंगे

By Ayush Raj Dwivedi | December 21, 2024 9:30 PM

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कुछ दिनों पहले ही अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे. आज अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने मटिया महल से वर्तमान विधायक शोएब इकबाल का टिकट वापस ले लिया है. आम आदमी पार्टी ने यहां से अब आले मोहम्मद इकबाल को अब मैदान में उतारा है. बात दें कि आले मोहम्मद इकबाल वर्तमान विधायक के बेटे हैं. अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला अपने आवास पर हुए बैठक के बाद लिया है.

इस सीट पर रहा है शोएब इकबाल का दबदबा

दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा में पड़ने वाला मटिया महल सीट 1993 में अस्तिव में आया था. अब तक इस सीट पर सात बार चुनाव हुआ है जहां 6 बार शोएब इकबाल ने जीत हासिल किया है. शोएब इकबाल इससे पहले जनता दल, जनता दल सेक्युलर, जेडीयू और एलजेपी से चुनाव जीत चुके हैं. इस सीट पर आप का दबदबा माना जाता है. आले मोहम्मद इकबाल इससे पहले दिल्ली नगर निगम के उपमेयर भी रह चुके हैं. मटिया महल सीट को मुस्लिम बहुल माना जाता है.

Also Read.. Delhi Election: बड़े नाम के सहारे चुनावी समर में उतरेगी कांग्रेस

आले मोहम्मद इकबाल ने कहा – नहीं लड़ना चाहता था चुनाव

आम आदमी पार्टी के नए उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने कहा- “मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था लेकिन शोएब इकबाल साहब चाहते थे कि मैं लड़ू. अरविंद केजरीवाल भी चाहते थे कि मैं ही चुनाव लड़ू. मैं इनका शुक्र गुजार हूं” इस सीट पर मुसलमान आबादी लगभग 50% के करीब है.

Also Read.. Delhi Election: आप के प्रमुख नेताओं के खिलाफ पूर्व सांसदों को उतार सकती है भाजपा

Next Article

Exit mobile version