कांग्रेस का हाथ बीजेपी के साथ, आप का बड़ा आरोप

Delhi Election 2025 : कांग्रेस दिल्ली चुनाव में बीजेपी को सपोर्ट कर रही है. यह आरोप आप ने लगाया है. संजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस बीजेपी को जीतने में मदद करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

By Amitabh Kumar | December 26, 2024 4:38 PM
an image

‘आप’ नेता संजय सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली चुनाव में बीजेपी को जीतने में मदद करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. कांग्रेस के अजय माकन बीजेपी की लिखी पटकथा पढ़ रहे हैं. कांग्रेस नेता माकन ने अरविंद केजरीवाल को ‘राष्ट्र विरोधी’ कहा है. पार्टी को 24 घंटे में उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसा लग रहा है कि चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची बीजेपी ने तैयार की है जिसका उद्देश्य ‘आप’ को नुकसान पहुंचाना है.

संजय सिंह ने कहा कि अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो ‘आप’ ‘इंडिया’ में शामिल दलों से कांग्रेस को गठबंधन से हटाने को कहेगी.

ये भी पढ़ें : Delhi Election 2025: दिल्ली के ओखला सीट पर टिकीं सभी की निगाहें, कांग्रेस इस नेता को दे सकती है टिकट

कांग्रेस ने कभी किसी बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई? आतिशी का सवाल

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, ”कांग्रेस की कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी के साथ कुछ समझौता किया है. बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देशद्रोही हैं. मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती हूं कि क्या उन्होंने कभी किसी बीजेपी नेता पर यही आरोप लगाए हैं? लेकिन आज कांग्रेस अरविंद केजरीवाल पर देशद्रोही होने का आरोप लगा रही है. कांग्रेस ने मेरे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई…आखिर क्यों? क्या कांग्रेस ने कभी किसी बीजेपी नेता के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज कराई है?”

कांग्रेस और बीजेपी के बीच हुआ समझौता : आतिशी

आतिशी ने कहा, ”हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस उम्मीदवारों का चुनावी खर्च बीजेपी से आ रहा है. बीजेपी कांग्रेस उम्मीदवारों को फंड दे रही है. हमने सुना है कि संदीप दीक्षित को बीजेपी से फंड मिल रहा है. यदि कांग्रेस को लगता है कि हम (आप) देशद्रोही हैं, तो उन्होंने हमारे साथ गठबंधन करके लोकसभा चुनाव क्यों लड़ा? यह स्पष्ट है कि कांग्रेस नेताओं और बीजेपी के साथ कुछ समझौता हुआ है. यदि कांग्रेस और बीजेपी के बीच कोई समझौता नहीं हुआ है, तो उन्हें 24 घंटे के भीतर अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.”

Exit mobile version