दिल्ली के इतने सीटों पर AAPने दिया है पार्षदों को टिकट? क्या है इसके पीछे का कारण

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन में बड़ा बदलाव किया है. पार्टी ने कई सीटों पर अपने निगम पार्षदों को टिकट दिया है

By Ayush Raj Dwivedi | January 2, 2025 7:11 AM

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी ने खूब उम्मीदवार बदले हैं. पार्टी ने इस बार सात वर्तमान पार्षदों को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने इस बार 27 नए चेहरों को टिकट दिया है. पार्टी पूरी ताकत के साथ दिल्ली की सत्ता में चौथी बार आना चाहती है यही कारण है कि सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था.

किन सीटों से किस पार्षद को मिला टिकट(Delhi Election 2025)

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के आदर्श नगर सीट से मुकेश गोयल को टिकट दिया है वो भी मौजूदा पार्षद है. इसके अलावा मंगोलपुरी से राकेश जाटव, प्रदीप मित्तल को रिठाला सीट से चाँदनी चौक से पूरनदीप सिंह साहनी को, प्रेम चौहान को देवली सीट से टिकट दिया है. पार्टी का प्रयास है कि इन पार्षदों की लोकप्रियता के आधार पर विधानसभा के इलाकों में पार्टी को मजबूत किया जाए. आम आदमी पार्टी इस बार कई सीटों पर उम्मीदवारों के क्षेत्र भी बदले हैं जिसमे मनीष सिसोदिया और राखी बिड़लान का नाम शामिल है. जिसमें मनीष सिसोदिया को जंगपुरा और राखी बिडलान को मादीपुर से मैदान में उतारा है. इन दोनों ही सीटों पर क्रमश अवध ओझा और राकेश जटाव को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली के मंगोलपुरी सीट पर क्या है चुनावी समीकरण ? किसका रहा है दबदबा

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कांग्रेस की एक भूल और दिल्ली से खत्म हो गई पार्टी, क्या है पूरी कहानी

यह भी पढ़ें.. ADR Report 2024: दिल्ली की सीएम आतिशी हैं सबसे अमीर महिला मुख्यमंत्री, जानें कितनी है संपत्ति

Next Article

Exit mobile version