Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने 70 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कई दिनों पहले ही कर दिया था. इस सभी उम्मीदवारों में से 14 ऐसे भी उम्मीदवार थे जिनपर पार्टी ने चौथी बार भरोसा जताया है. आम आदमी पार्टी पर पिछले कुछ सालों में कई नेताओं पर शराब घोटाले का आरोप लगा है जिसमें अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया तक जेल गए. आज आपको आम आदमी पार्टी के 14 ऐसे उम्मीदवारों के बारे में बताएंगे जिनको पार्टी ने चौथी बार मौका दिया है और कई ऐसे नाम भी शामिल हैं जो कुछ दिनों पहले ही जमानत पर बाहर आए हैं. इस बार सभी नजरें आम आदमी पार्टी जे बड़े नेताओं पर रहेंगी. जिसमे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सतेन्द्र जैन और सोमनाथ भारती का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें.. महिला सम्मान योजना पर जांच के आदेश, दिल्ली चुनाव से पहले AAP और BJP में बढ़ा तनाव
यह भी पढ़ें.. केजरीवाल ने वोटर लिस्ट में हेराफेरी का लगाया आरोप, कहा- बेईमानी से चुनाव जीतना चाहती है BJP
आखिर कौन हैं वो AAP के 14 विधायक जिनको चौथी बार मिला है मौका
आम आदमी पार्टी के सभी 14 उम्मीदवार और उनके सीट इस प्रकार है-:
- जंगपुरा सीट – मनीष सिसोदिया
- ग्रेटर कैलाश – सौरभ भारद्वाज
- मादीपुर सीट – राखी बिडलान
- मॉडल टाउन – अखिलेश पति त्रिपाठी
- तिलक नगर सीट – जरनैल सिंह
- शालीमार बाग सीट – वंदना कुमारी
- संगम विहार – दिनेश मोहनिया
- बुराड़ी सीट – संजीव झा
- करोलबाग़ सीट – रवि
- मालवीय नगर सीट – सोमनाथ भारती
- शकुरपुर सीट – सतेन्द्र जैन
- बादली सीट – अजेश यादव
- सदर पहाड़गंज सीट – सोम दत्त
यह भी पढ़ें.. केजरीवाल ने वोटर लिस्ट में हेराफेरी का लगाया आरोप, कहा- बेईमानी से चुनाव जीतना चाहती है BJP
यह भी पढ़ें.. महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश पर बौखलाए केजरीवाल, बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप