Delhi Election 2025: भाजपा से ज्यादा कांग्रेस से डर रही है आम आदमी पार्टी
आप के लिए चिंता की बात यह नहीं है कि कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव जीतती है. चिंता इस बात की है इससे भाजपा को लाभ मिलेगा और आप को उतनी सीटें कम होगी.
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच है, लेकिन आम आदमी पार्टी(आप) भाजपा से ज्यादा कांग्रेस से डरी हुई है. कांग्रेस के प्रति आप के गुस्सा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भ्रष्टाचारियों की लिस्ट में आप ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शामिल कर दिया है. इसका कारण स्पष्ट है. कांग्रेस यदि मजबूत होती है, तो इसका सीधा असर आप पर पड़ेगा. कांग्रेस यदि 10 सीटों पर भी जीतने में कामयाब होती है, तो आप को सरकार बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. यही कारण है कि भाजपा को मिलने वाले वोट पर आप का जितना फोकस नहीं है, उससे ज्यादा कांग्रेस की ओर जाने वाले वोट पर आप मेहनत कर रही है.
आप का मानना है कि भाजपा का परंपरागत वोट भाजपा को ही मिलेगा. लेकिन कांग्रेस के वोट में इजाफा होता है, तो इससे आप को नुकसान हो सकता है. कांग्रेस काे मिला वोट कांग्रेस को चुनाव जीता नहीं सकता है, लेकिन आप को नुकसान पहुंचा सकता है. यही कारण है कि आप के ज्यादातर नेता यह बताने लगे हैं कि कांग्रेस भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिये चुनाव में उतरी है. आप द्वारा इस तरह के गढ़े जा रहे नैरेटिव का कुछ खास क्षेत्रों में असर भी दिखना शुरू हो गया है.
एक दर्जन सीटों पर खेल बिगाड़ सकती है कांग्रेस
दिल्ली में लगभग 10 सीट है, जिस पर कांग्रेस आप का खेल बिगाड़ सकती है. आप को ओखला, चांदनी चौक, बादली सहित कई क्षेत्रों में कड़ी टक्कर मिल रही है. कांग्रेस ने पूर्व विधायक आसिफ अली खान की बेटी अरीबा खान को ओखला से टिकट दिया है. वह आप के अमानतुल्ला खान के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. बताया जा रहा है कि अमानतुल्ला खान से क्षेत्र की जनता नाराज है. उन्हें क्षेत्र में दबंग व्यक्ति के रूप में जाना जाता है. उनके समुदाय के लोग भी उनसे नाराज बताए जा रहे हैं. इस स्थिति में उन्हें काफी मेहनत करना पड़ रहा है. बादली विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव मौजूदा आप के विधायक अजेश यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में है. देवेंद्र यादव की क्षेत्र में पकड़ और जनता के बीच उनकी सहज उपलब्धता आप के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल को पार्टी ने चांदनी चौक से टिकट दिया है. मुदित अग्रवाल आप के मौजूदा विधायक प्रहलाद सिंह साहनी के बेटे पुरनदीप सिंह साहनी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. मनीष सिसोदिया की जंगपुरा सीट और मुख्यमंत्री आतिशी की कालकाजी सीट पर भी कांटे की टक्कर है. सीलमपुर, बल्लीमारान और मटिया महल सीट जो आप के खाते में हैं, उन सीटों पर आप को सबसे ज्यादा मेहनत करना पड़ रहा है. आप के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक उनके लिये चिंता की बात यह नहीं है कि इन सीटों पर कांग्रेस जीत जाएगी, बल्कि चिंता इस बात की है कि इससे भाजपा की स्थिति मजबूत होगी. कांग्रेस जितना ज्यादा सीट जीतेगी, आप को उतना ही नुकसान होगा और भाजपा को इसका सीधा लाभ मिलेगा.