Delhi Election 2025: अतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं अलका लांबा, जल्द हो सकता है ऐलान

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में इस बार कालकाजी सीट पर कड़ा मुकाबला दिख सकता है कांग्रेस इस सीट से अलका लांबा को टिकट दे सकती है.

By Ayush Raj Dwivedi | December 24, 2024 2:56 PM
an image

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार कई बड़े चेहरो के खिलाफ पार्टियां बड़े नेताओं को टिकट देने का प्लान बना रही है. दिल्ली के कालका जी सीट से मुख्यमंत्री अतिशी के खिलाफ कांग्रेस अलका लांबा को टिकट दे सकती है. कांग्रेस अपनी दूसरी लिस्ट आज जारी कर सकती है. इस लिस्ट में 27 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है. पिछले चुनाव में इस सीट पर आतिशी को 11 हजार से अंतर से जीत हासिल हुआ था.

आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट

कांग्रेस पार्टी दिल्ली चुनाव को लेकर आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. इससे पहले पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी किया था. बता दें कि कांग्रेस 2013 से सत्ता से बाहर है और पार्टी का प्रयास है कि वो अपना राजनीतिक वजूद को दिल्ली में वापस लेकर आए. जानकारी के अनुसार पार्टी ने आज के बैठक में सभी बचे सीटों पर चर्चा की गई है और आज शाम तक 27 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election: बड़े नाम के सहारे चुनावी समर में उतरेगी कांग्रेस

कैसा रहा है अलका लांबा का राजनीतिक सफर(Delhi Election 2025)

अलका लांबा अभी दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं . अलका लांबा पहले कांग्रेस से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थीं पर बाद में फिर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. वो आप के टिकट पर चांदनी चौक सीट से विधायक भी रहीं. बाद में पार्टी के अंदर किसी मुद्दे को लेकर अलका लांबा ने इस्तीफा दे दिया और फिर से कांग्रेस के साथ चली गईं. अलका लांबा को कांग्रेस ने लोकसभा का टिकट भी दिया था लेकिन वो जीत नही सकी. अब कयास लगाया जा रहा है कि वो दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं.

यह भी पढ़ें.. Mahila Samman Yojana: आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये, जानें प्रक्रिया

क्या है कालकाजी सीट का समीकरण

कालकाजी सीट पर ओबीसी, ब्राह्मण और पंजीबी वोटर्स का अधिक प्रभाव माना जाता है. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी अपने बड़ी नेत्री को इस सीट से चुनाव लड़वाना चाहती है. अब अगर इस सीट पर दो महिला नेताओं के बीच चुनावी लड़ाई होती है तो मुकाबला दिलचस्प हो सकता है

Exit mobile version