Delhi Election 2025: दिल्ली जीतने के लिए कांग्रेस ने तीन गारंटी का किया ऐलान
गुरुवार को कांग्रेस ने दिल्ली में चुनाव जीतने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया. इससे पहले कांग्रेस 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 8500 रुपये और महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा कर चुकी है.
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में पार्टियों की ओर मतदाताओं को लुभाने के लिए वादों का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी के मुफ्त वादों की काट के लिए कांग्रेस ने पांच गारंटी की घोषणा की है. गुरुवार को कांग्रेस ने दिल्ली में चुनाव जीतने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया. इससे पहले कांग्रेस 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 8500 रुपये और महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा कर चुकी है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन और प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इसकी घोषणा की.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस दिल्ली में पांचों गारंटी को लागू करेगी. उन्होंने दिल्ली के लोगों से कांग्रेस सरकार बनाने की अपील की और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा किए गए काम को सामने रखा. आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करते हैं. दोनों में कोई अंतर नहीं है. दिल्ली की जनता ने मोदी और केजरीवाल को कई मौके दिए, लेकिन इन्होंने कोई काम नहीं किया. दिल्ली के हालात सुधारने हैं तो बदलाव लाकर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का काम जनता करे.
कांग्रेस शासित राज्य के मॉडल को सामने रख रही है पार्टी
कांग्रेस की कोशिश दिल्ली के लोगों को कांग्रेस शासित राज्यों में लागू किए गए गारंटी से अवगत कराना है. पार्टी का मानना है कि कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा किया गया है. ऐसे में दिल्ली के लोगों को यह भरोसा दिलाना है कि कांग्रेस सरकार बनाने पर इन गारंटी को लागू करेगी. पार्टी का मानना है कि आम आदमी पार्टी के मुफ्त वादों के असर को कांग्रेस की गारंटी कुंद कर सकती है और कोर वोटर एक बार फिर पार्टी की ओर लौट सकता है. कांग्रेस की कोशिश दिल्ली में अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़े वर्ग को एक बार फिर अपने साथ जोड़ने की है.
रेवंत रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना में वादा निभाया है और दिल्ली में सरकार बनने पर इसे पूरा किया जायेगा. तेलंगाना में किसानों का कर्ज बहुत बड़ा मुद्दा था और कांग्रेस सरकार ने एक साल के अंदर 25 लाख से अधिक किसानों का 21000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ करने का काम किया. यही वजह है कि कांग्रेस ने गारंटी की घोषणा ऐसे नेताओं से करायी, जो इसे लागू करने में अहम भूमिका निभा रहे है. इस बार दिल्ली में पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है और पार्टी की कोशिश दिल्ली में पुराना गौरव हासिल करने की है.
ReplyForward |