Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए कहा, “दिल्ली में 2 सरकारें एक साथ चलती हैं. 10 साल पहले लोगों ने दिल्ली में हमारी सरकार चुनी, हमने स्कूल, अस्पताल, बिजली सब ठीक किया. लोगों ने भाजपा की केंद्र सरकार को एक जिम्मेदारी दी थी, कानून-व्यवस्था और लोगों को सुरक्षा देना, वो जिम्मेदारी केंद्र सरकार और गृह मंत्री की है. गृह मंत्री कौन है? लोगों ने भाजपा और अमित शाह को एक ही जिम्मेदारी दी थी, उसमें भी वो बुरी तरह विफल रहे हैं. आज उन्होंने दिल्ली की हालत खराब कर दी है”. केजरीवाल ने शाह पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा, “दिल्ली के लोगों को सुरक्षा नहीं मिलेगी. मैं उनसे हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि कुछ ठोस कदम उठाएं”.
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी अमित शाह पर हमला बोला
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “अमित शाह ने पूरी दिल्ली की कानून व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है. दिल्ली में भाजपा का एकमात्र काम कानून व्यवस्था को संभालना है. दिल्ली में आए दिन हत्याएं, रंगदारी और इस तरह के अपराध आम होते जा रहे हैं, हम इन मुद्दों को उठा रहे हैं लेकिन भाजपा कहती है कि सब ठीक है. अगर वे समस्या को स्वीकार नहीं करेंगे तो समाधान कैसे निकालेंगे?. दिल्ली भाजपा के नारे – ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ पर प्रियंका कक्कड़ कहती हैं, “हम यह बात पहले से ही कह रहे हैं कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो सब कुछ बदल देगी. दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है, मुफ्त पानी मिल रहा है – भाजपा इन सब चीजों को बदल देगी.
Also Read: Farmers Protest Video : नुकीली सड़क की एक ओर किसान, दूसरी ओर पुलिस, कुछ घंटे का वक्त, अब आगे क्या
अगले साल होगी दिल्ली में चुनाव
साल 2025 में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अभी से तैयारी में जुट गई हैं. नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो गए हैं.