Delhi Election 2025:दिल्ली विधानसभा की तारीखों का ऐलान मंगलवार को चुनाव आयोग ने किया. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी. चुनाव के औपचारिक ऐलान से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा कर ऑटो रिक्शा चालकों और कुलियों से बातचीत की. इस दौरान रेल मंत्री ने ऑटो रिक्शा चालकों और कुलियों की शिकायतों को सुना और इसे दूर करने के लिए कदम उठाने का वादा किया. इस दौरान रेल मंत्री के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद थे. मुलाकात के दौरान रेल मंत्री ने ऑटो रिक्शा चालकों को भरोसा दिया कि उनकी चिंताओं का समाधान किया जायेगा.
वैष्णव ने पार्किंग शुल्क को आधा करने, सर्दियों और मानसून के दौरान आश्रय प्रदान करने के लिए स्टेशन पर एक ‘आरामघर’ बनाने का वादा किया. साथ ही कुलियों के लिए 50 से अधिक रेस्ट रूम भी बनाने की बात कही. साथ ही मेडिकल सुविधा को बेहतर कर कुलियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की बात कही. रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों और यात्रियों दोनों का ध्यान समान रूप से रखा जाएगा.
ऑटो रिक्शा चालक की भूमिका अहम
दिल्ली में ऑटो रिक्शा चालकों की संख्या काफी अधिक है. अधिकांश ऑटो रिक्शा चालक बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के हैं. दिल्ली के चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की क्षमता इन चालकों में हैं. आम आदमी पार्टी के उभार में इनका अहम योगदान रहा है. यही कारण है कि इस वर्ग को लुभाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने ऑटो रिक्शा चालकों के लिए कई वादे किए हैं. भाजपा का आरोप है कि दस साल तक सरकार में रहने के दौरान आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस वर्ग के लिए कोई कदम नहीं उठाया. चुनाव में सियासी फायदा हासिल करने के लिए केजरीवाल एक बार फिर ऑटो चालकों को बेवकूफ बना रहे हैं.
भाजपा ने इस वर्ग को साधने के लिए कई तरह के वादे किए हैं. इस कड़ी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की स्टेशनों पर ऑटो चालकों के लिए कई तरह की सुविधा मुहैया कराने का वादा काफी अहम माना जा रहा है. दिल्ली की दो दर्जन से अधिक सीटों पर ऑटो चालक और उनके परिवार हार-जीत में अहम भूमिका निभाते हैं. देखने बाली बात होगी कि ऑटो चालकों को साधने की कवायद में किस पार्टी को कामयाबी मिलती है.