दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी CEC की बैठक, पीएम मोदी सहित कई बड़े नेता हुए शामिल

BJP CEC Meeting: दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी CEC की बैठक हुई. बैठक में दिल्ली चुनाव में बाकी बचे उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई है.

By Ayush Raj Dwivedi | January 11, 2025 12:57 AM

BJP CEC Meeting: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के अन्य कई बड़े नेता शामिल हुए. इस बैठक में दिल्ली चुनाव को लेकर बचे 41 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई है.

जल्द जारी हो सकती है बीजेपी की दूसरी सूची

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में बाकी बचे 41 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी जल्द ही सभी नामों का ऐलान कर सकती है. बीजेपी ने पहले लिस्ट में अपने 29 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. जिसमें कई बड़े नाम शामिल थे. उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी अंतिम सूची में भी कई बड़े चौकाने वाले नामों की घोषणा कर सकती है. बीजेपी के अगली लिस्ट में सबसे बड़ा नाम नूपुर शर्मा का हो सकता है. पार्टी उन्हें किसी हाई प्रोफाइल सीट से उतार सकती है. हालाकि अभी इस बात की सिर्फ चर्चा है अंतिम निर्णय केन्द्रीय स्तर पर ही होगा. इसके अलावा पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी का भी हो सकता हो सकता है पार्टी उन्हें कस्तूरबानगर सीट से चुनाव लड़वा सकती है. साथ ही पार्टी पूर्व केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन को भी टिकट दे सकती है. कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है.

यह भी पढ़ें.. बीजेपी का दिल्ली में पूर्वांचल सम्मान मार्च, केजरीवाल के घर पर किया प्रर्दशन

पहली लिस्ट में शामिल थे कई बड़े नाम

बीजेपी के पहले लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल थे. नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा, कालकाजी सीट से रमेश विधुड़ी, मनिन्दर सिंह सिरसा सहित कई और नाम शामिल थे. पार्टी ने पहली लिस्ट में 29 चेहरों को शामिल किया था। उम्मीद जताई जा रही है कि आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों को जिनको पार्टी ने तक टिकट नहीं दिया उनको मौका दे सकती है.

यह भी पढ़ें.. दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा का क्या चुनावी माहौल? कौन किसपर रहा है भारी

यह भी पढ़ें.. बिहारियों को अरविंद केजरीवाल ने बोला फर्जी वोटर , भड़के संजय झा बोले- चुनाव में मिलेगा जवाब

Next Article

Exit mobile version