15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में BJP कर रही इन फॉर्मूले पर उम्मीदवारों का चयन, पढ़ें इसके बारे में

Delhi Election 2025: बीजेपी इस बार दिल्ली के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के चयन में सूझ बुझ से काम ले रही है. पार्टी कई नए और दूसरे दलों से आए नेताओं जो भी टिकट दे सकती है.

Delhi Election 2025: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस बार पूरी ताकत के साथ नई रणनीति पर काम कर रही है. जानकारी के अनुसार बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बहुत जल्द हो सकती है जिसके बाद 40 संभावित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा सकती है. इस बार पार्टी पूर्व सांसदों के चुनाव लड़वाने पर भी विचार कर रही हालांकि अभी इसपर औपचारिक ऐलान होना बाकी है. बीजेपी का फोकस 27 साल के दिल्ली में राजनीतिक वनवास को खत्म करने पर भी है.

केंद्रीय नेतृत्व लेगा उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला(Delhi Election 2025)

बीजेपी ने दिल्ली में अपने उम्मीदवारों के चयन के लिए एक सीट पर 3 उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा है. इसके अलावा पार्टी 2015 और 2020 के हारे हुए उम्मीदवारों को बदल सकती है. साथ ही पिछले चुनाव में जीते सभी 8 विधायकों को फिर से टिकट दे सकती है. पार्टी की नजर उन सीटों पर भी है जहां उम्मीदवार मामूली अंतर से चुनाव हारे थे. बीजेपी की निगाहें पिछले लोकसभा चुनाव में जिन सांसदों के टिकट काटे थे उनको विधानसभा चुनाव लड़वाने पर भी है.

यह भी पढ़ें.. Political News : बकाया पर एनडीए सांसदों की चुप्पी तोड़ने के लिए कांग्रेस ने की सर्वधर्म प्रार्थना

दूसरे दलों से आए हुए नेताओं को भी मिल सकता है मौका

बीजेपी लोकसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से आए हुए नेताओं को इस बार मौका दे सकती है. पार्टी आम आदमी पार्टी से आए पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत को नजफ़गढ़ से टिकट दे सकती है. इसके अलावा पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद को पटेल नगर से और कांग्रेस से आए अरविंदर सिंह लवली को टिकट दे सकती है. अरविंदर सिंह लवली पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं साथ ही वे शीला दीक्षित सरकार में मंत्री भी थे.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस जल्द जारी कर सकती है दूसरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें