Delhi Election 2025: केजरीवाल के खिलाफ इस बड़े नेता को उतारने की तैयारी में भाजपा, नाम लगभग तय

Delhi Election 2025: दिल्ली की सबसे चर्चित सीट नई दिल्ली विधानसभा से भाजपा इस बार प्रवेश वर्मा को टिकट दे सकती है

By Ayush Raj Dwivedi | December 23, 2024 4:03 PM

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा इस बार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक बड़े नेता को उतारने की तैयारी कर रही है. कयास लगाया जा रहा है कि इस बार पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़वा सकती है. भाजपा इस बार नई दिल्ली सीट पर कोई कसर नही छोड़ना चाहती है. यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को टिकट देने पर विचार कर रही है, जिसको लेकर नामों की घोषणा जल्द हो सकती है.

प्रवेश वर्मा को क्यों उतारना चाहती है भाजपा?

प्रवेश वर्मा दिल्ली के राजनीति में चर्चित चेहरा हैं और कई मौके पर पार्टी के दिल्ली में सक्रिय रहे हैं. यह पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के पुत्र हैं. साहिब सिंह वर्मा 1996 से 1998 तक दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. प्रवेश वर्मा की छवि तेजतर्रार हिंदुवादी नेता की रही है. हालाकि इस बार के लोकसभा चुनाव में इनका टिकट काट दिया गया था. बता दें कि प्रवेश वर्मा अकसर केजरीवाल सरकार का विरोध करते रहे हैं.

Also Read.. AAP: दिल्ली में बढ़ते अपराध के कारण महिलाएं असुरक्षित

भाजपा एक-एक सीट पर कर रही है फोकस(Delhi Election 2025)

भाजपा इस बार दिल्ली चुनाव को लेकर भरपूर तैयारी कर रही है. भाजपा का प्लान है कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार को रोका जा सके. यही कारण है पार्टी इस बार कई बड़े चेहरों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. प्रवेश वर्मा के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और दुष्यंत गौतम को चुनाव लड़वाने की तैयारी कर रही है. भाजपा जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.

Also Read.. Delhi Election: आप के प्रमुख नेताओं के खिलाफ पूर्व सांसदों को उतार सकती है भाजपा

Next Article

Exit mobile version