Delhi Election 2025: पूर्वांचल के मुद्दे पर क्या है बीजेपी का दिल्ली प्लान
Delhi Election 2025: दिल्ली में पूर्वांचल के मुद्दे पर बीजेपी ने अब बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आगे किया है. सम्राट चौधरी ने खुलकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार पूर्वांचल और बिहारी वोटर्स को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. आम आदमी पार्टी बीजेपी पर पूर्वाचलियों के अपमान का आरोप लगा रही है वहीं अब बीजेपी भी इस मुद्दे पर आक्रमक है. आप के आरोपों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को बीजपी ने आगे किया है. बीजेपी इस बार जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) को भी टिकट दे सकती है.
सम्राट चौधरी ने AAP के आरोपों पर दिया जवाब
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आम आदमी पार्टी को जवाब देते हुए कहा कि, केजरीवाल ने कोविड के दौरान बिहार के लोगों को वापस जाने को कहा था. बिहार के मुद्दे पर जेपी नड्डा को लेकर कहा कि, जेपी नड्डा खुद बिहार में पैदा हुए और यही पले बढ़े हैं. मैं पूर्वांचल के लोगों को कहना चाहता हूं कि वो केजरीवाल के झांसे में न आए. बता दें कि पूर्वांचल का मुद्दा कई दिनों से दिल्ली के राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़े.. Delhi Election 2025: दिल्ली के CM के खिलाफ भाजपा दे सकती है इनको टिकट? चर्चा तेज
दिल्ली में है पूर्वांचल के वोटर्स का प्रभाव
दिल्ली में सबसे ज्यादा किसी का प्रभाव है तो वो पूर्वांचल के लोगों का है. दिल्ली के लगभग 20 सीटों पर इनका असर है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी का प्रयास है कि वो इन वोटर्स को अपने साथ ला सके. दिल्ली के मौजू्दा विधायकों में कई बिहार और यूपी के हैं. बीजेपी का प्रयास है इस बार पूर्वांचल के लोगों को अधिक टिकट दें.
यह भी पढ़े.. Delhi Election 2025: अतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं अलका लांबा, जल्द हो सकता है ऐलान