Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव लड़ सकती है बीएसपी, खास रणनीति पर कर रही काम
Delhi Election 2025: मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी इस बार दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर खास रणनीति बना रही है आइए इसके बारे में जानते हैं
Delhi Election 2025: दिल्ली में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने प्लान बना रही है. पार्टी अकसर दिल्ली का चुनाव लड़ते आई है. 2008 में बहुजन समाज को दिल्ली चुनाव में लगभग 14% वोट मिला था और पार्टी 2 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. हालाकि इसके बाद बहुजन समाज पार्टी को कुछ खास हासिल नहीं हुआ. इस बार बीएसपी दिल्ली के सुरक्षित सीटों पर ज्यादा फोकस करने वाली है जिसको लेकर खास रणनीति बनाई जा रही है. बात दें कि पार्टी दिल्ली में किसी से गठबंधन नहीं करने जा रही है.
दिल्ली चुनाव को लेकर बीएसपी बना रही खास रणनीति
बीएसपी इस बार दिल्ली चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में है. पार्टी का ध्यान अपने कैडर वोटर्स पर है. पार्टी दलित बस्तियों और दलित वोटर्स के बीच अपनी पहुंच को बढ़ाना चाहती है. पार्टी का प्लान है कि हर गरीब बस्ती में कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से अपने कैडर वोटर्स को जोड़ा जा सके. पार्टी दिल्ली प्रदेश में हर घर डोर टू डोर कार्यक्रम चलाने वाली है. दिल्ली में करीब 20% दलित वोटर्स हैं जो दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों में से 12 सीटों पर निर्णायक भूमिका में हैं. बीएसपी 5 जनवरी को दिल्ली में बड़ा कार्यक्रम भी करने जा रही है. इस कार्यक्रम की कमान मायावती के भतीजे आकाश आनंद के पास होगा. यह कार्यक्रम दिल्ली विधानसभा की आरक्षित सीट कोंडली सीट पर होगी. बीएसपी का प्लान है कि वो मायावती को भी चुनावी प्रचार के लिए उतारे.
यह भी पढ़ें.. भाजपा का हमला, केजरीवाल पहले दें पुजारियों को 10 साल का एरियर
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली की वो सीटें जहां हर बार AAP ने बदला है उम्मीदवार? जानें इसके बारे में
यह भी पढ़ें.. Delhi Assembly Election 2025: ‘आपको अस्थायी सीएम कहना अपमान’ CM आतिशी को LG ने लिखा पत्र, कहा- “आहत हुआ हूं’