Delhi Election 2025: दिल्ली दंगों के आरोपी को मिल सकता है टिकट, AIMIM पर टिकी नजरें

Delhi Election 2025: दिल्ली में इस बार AIMIM दिल्ली दंगों के आरोपी और जेल में बंद शाहरुख पठान को टिकट दे सकती है. इसके अलावा पार्टी ताहिर हुसैन को भी टिकट दे सकती है.

By Ayush Raj Dwivedi | December 25, 2024 8:58 PM

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव की घोषणा से पहले एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को AIMIM टिकट दे सकती है. आज AIMIM के दिल्ली प्रमुख शोएब जमई ने शाहरुख के परिवार से मुलाकात की है. शोएब जमई ने एक्स पर लिखा कि ‘कुछ दिनों पहले ही जेल में बंद शाहरुख के परिवार से मुलाकात हुई थी.

जेल में बंद है शाहरुख पठान(Delhi Election 2025)

शाहरुख पठान पर दिल्ली दंगों के दौरान पुलिस पर पिस्तौल तानने का आरोप है. शाहरुख दिल्ली दंगों का मुख्य आरोप है. अब अगर शाहरुख को AIMIM टिकट देती है तो वो जेल से ही चुनाव लड़ेगा. बात दें कि इससे पहले भी AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है. कयास लगाया जा रहा है कांग्रेस भी दिल्ली दंगों की आरोपी इशरत जहां को मैदान में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें.. 1100 रुपये पर गरमाई दिल्ली की राजनीति, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया वोट खरीदने का आरोप

शाहरुख पठान पर क्या बोले शोएब जमई?

AIMIM दिल्ली प्रमुख शोएब जमई ने कहा कि, ‘हम चाहते हैं कि शाहरुख को जमानत मिलना चाहिए, उसने कोई मर्डर नहीं किया है. इशारों इशारों में शाहरुख पठान को सीलमपुर से लड़ाने पर विचार कर रही है. अब देखना होगा कि अगर AIMIM मुस्लिम बहुल सीट पर चुनाव लड़ती है तो आने वाले दिनों में इसका कितना असर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के वोट शेयर पर पड़ता है.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कौन हैं दिल्ली के पांच सबसे गरीब विधायक, दो का AAP ने काटा टिकट

यह भी पढ़ें.. अरविंद केजरीवाल का दावा, प्रवेश वर्मा को CM चेहरा घोषित कर सकती है बीजेपी

Next Article

Exit mobile version