Delhi Election 2025: दिल्ली दंगों के आरोपी को ओवैसी ने मैदान में उतारा, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
Delhi Election 2025: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतर चुकी है. एक सीट पर पार्टी ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी कर दी है. लेकिन पहले ही नाम पर विवाद हो गया है.
Delhi Election 2025: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा मंगलवार को कर दी. उन्होंने इस सीट से एमसीडी पार्षद ताहिर हुसैन को मैदान में उतारा है. ताहिर का नाम दिल्ली दंगों में शामिल है और वो फिलहाल जेल में बंद हैं. जिससे उनकी उम्मीदवारी विवादों में आ गई है.
ओवैसी ने ट्वीट कर नाम की घोषणा की
असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट डालकर ताहिर हुसैन की उम्मीदवारी की घोषणा की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “एमसीडी पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे. उनके परिवार के सदस्य और समर्थक आज मुझसे मिले और पार्टी में शामिल हुए.”
दिल्ली दंगों में हुसैन के खिलाफ दर्ज है मामला, जेल में हैं बंद
ताहिर हुसैन के खिलाफ दिल्ली दंगों में शामिल होने का आरोप है. उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. 25 फरवरी 2020 में दंगाईयों ने एक दुकान पर तोड़फोड़ की थी और बाद में आग लगा दिया था. उसी मामले में ताहिर हुसैन के खिलाफ खजूरी खास पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. हालांकि कोर्ट ने उन्हें 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी. जमानत के बावजूद ताहिर जेल से बाहर नहीं निकले, क्योंकि उनपर दंगों को लेकर अन्य मामले भी दर्ज हैं.