Delhi Election 2025: दिल्ली के इस सीट पर एक बार ही जीती है बीजेपी?
Delhi Election 2025: दिल्ली में एक ऐसा विधानसभा सीट भी है जहां बीजेपी को सिर्फ एक बार जीत नसीब हुई है. पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी सीट से साल 2008 को छोड़कर आज तक बीजेपी जीत नहीं पाई है.
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा में एक ऐसी भी सीट है जहां बीजेपी को पिछले सात चुनावों में सिर्फ एक बार ही जीत नसीब हुई है. साल 2008 में ही यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. दिल्ली को विशेष राज्य का दर्जा मिलने के बाद 1993 में त्रिलोकपुरी सीट अस्तित्व में आया था. 1993 से लेकर 2008 तक इस सीट पर एकतरफा कांग्रेस का कब्जा रहा था. फिर बाद में यहां से आम आदमी पार्टी ने अपना मजबूत गढ़ बना लिया. बीजेपी इस बार यह सीट जीतने के प्रयास में है.
लगातार हारी है इस सीट पर बीजेपी
साल 2008 में बीजेपी के टिकट पर सुनील कुमार को जीत हासिल हुई थी इसके बाद बीजेपी आज तक यह सीट जीत नहीं पाई है. साल 2013,2015,2020 में यह सीट आम आदमी पार्टी के पास है. आम आदमी पार्टी से दो बार राजू धींगान विधायक रहें और फिर 2020 में रोहित मेहरौलिया विधायक बने. त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट नोएडा से सटा हुआ इलाका है. यह सीट दिल्ली विधानसभा की आरक्षित सीट है. साल 1993 में यहां से पहली बार ब्राहपाल विधायक बने थे. त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट पूर्वी दिल्ली की सबसे चर्चित सीट में से एक सीट है.
यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव से पहले AAP में शामिल हुए फिटनेस इन्फ्लिएंसर, केजरीवाल ने किया तारीफ
यह भी पढ़ें.. पाकिस्तान में हुआ जन्म,’दिल्ली के शेर के’ नाम से हुए मशहूर, आखिर कौन थे वो दिल्ली के सीएम?