Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला बड़ा दांव, मुफ्त पानी का किया ऐलान
Delhi Election 2025: दिल्ली सरकार ने चुनाव से पहले एक और बड़ा ऐलान किया है. इस बार दिल्ली के लोगों को मुफ़्त साफ पानी का वादा किया है.
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने आज एक और बड़ा ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर 24 घंटे मुफ्त साफ पानी का वादा किया है. अरविंद केजरीवाल ने आज से ही राजेंद्र नगर विधानसभा में इसकी सप्लाई होने की बात कही. कुछ दिनों से अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी इस चुनाव से पहले जनता को लुभाने का प्रयास कर रही है.
बुजुर्गों को मिला संजीवनी योजना का तोहफा
आम आदमी पार्टी ने संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की घोषणा की है. आप नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की मौजूदगी में जंगपुरा से इसकी शुरुआत की गई है. इसमे 60 साल से ऊपर के सभू बुजुर्गों के इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की राह नहीं होगी आसान? करना होगा इन चार चुनौतियों का सामना
महिला सम्मान योजना का ऐलान(Delhi Election 2025)
अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए भी बड़ा ऐलान किया है. महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को चुनाव के बाद एक हजार के जगह 2100 देने का भी ऐलान किया है. इस योजना के तहत 18 साल से ऊपर की महिलाओं को लाभ मिलेगा जिसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
ऑटोचालकों को दिए पांच गारंटी
दिल्ली में चुनाव से पहले ऑटोचालकों को लुभाने का प्रयास किया है. इस बार इनको पांच गारंटी दी गई है
- दिल्ली के हर ऑटोचालकों को 10 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट बीमा
- ऑटोचालकों को बेटी के शादी के लिए 1 लाख तक की सहायता
- बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी के लिए खर्च उठाएगी दिल्ली सरकार
- ‘पूछो ऐप फिर से चालू करना’
- ऑटोचालकों के वर्दी के लिए 2 बार 2500 देने का ऐलान
यह भी पढ़े.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की राह नहीं होगी आसान? करना होगा इन चार चुनौतियों का सामना