Delhi Election 2025: कांग्रेस और AAP से आए इन नेताओं को बीजेपी ने दिया टिकट, जानें इनके बारे में
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने इस बार पहली लिस्ट में कई कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से आए नेताओं को टिकट दिया है
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई बड़े चेहरों को जगह दी है. इस बार कई ऐसे नेताओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है जो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से आए हैं. बीजेपी ने अरविंदर सिंह लवली, कैलाश गहलोत, राजकुमार आनंद से टिकट दिया है. इसके अलावा पार्टी ने दो पूर्व संसादों को भी मैदान में उतारा है. बीजेपी ने इस बार दो पूर्व सांसदों को भी मैदान में उतारा है जिसमें प्रवेश वर्मा और रमेश विधूड़ी जैसे बड़े नेताओ को टिकट दिया है.
कांग्रेस और आप से आए नेताओं को मिला टिकट
बीजेपी ने कांग्रेस और आंदमी पार्टी से आए नेताओं को नजी पहली लिस्ट में तरजीह दी है. इसमें सबसे बड़ा नाम अरविंदर सिंह लवली का है. पार्टी ने इनको गांधी नगर सीट से टिकट दिया है. इसके अलावा दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से मैदान में उतारा है. बात दें कि कैलाश गहलोत कुछ महीने पूर्व ही आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके अलावा पार्टी ने राजकुमार आनंद को टिकट दिया है और वो इस बार फिर से पटेल नगर सीट से टिकट दिया है. राजकुमार आनंद भी पहले आम आदमी पार्टी के नेता थे और इस बार बीजेपी से चुनावी मैदान में हैं.
एक साथ बीजेपी ने साधा तीन समीकरण
बीजेपी ने इन तीनों नेताओं को टिकट देकर दलित, सिख और जाट वोटों को साधने का प्रयास किया है. अरविंदर सिंह लवली दिल्ली के बड़े सिख नेता हैं और वो गांधीनगर सीट से चार बार विधायक भी रह चुके हैं. इसके अलावा कैलाश गहलोत को बड़ा जाट चेहरा माना जाता है और दिल्ली में जाट वोटर्स की संख्या लगभग 5% के करीब है. हालाकि पार्टी ने इस बार इनका विधानसभा सीट को बदल दिया है और नजफ़गढ़ की जगह बिजवासन से उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा राजकुमार आनंद एक दलित चेहरा हैं उनको पार्टी ने पटेल नगर की सुरक्षित सीट से टिकट दिया है.
यह भी पढ़े.. दिल्ली के गांधीनगर सीट पर दिख सकता है कड़ा मुकाबला ? कांग्रेस का रह चुका है गढ़