Delhi Election 2025: इस मुस्लिम उम्मीदवार के आने पर बदल सकता है नई दिल्ली सीट का गणित?

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली की सीट पर अरविंद केजरीवाल के लिए जनहित दल मुसीबत बन सकती है. आइए जानते है क्यों ?

By Ayush Raj Dwivedi | December 31, 2024 9:39 PM

Delhi Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर इस बार अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किल हो सकता है. इस सीट से पहले ही कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उतार दिया है. लेकिन अब दोनों ही नेताओं की मुसीबत बढ़ा रहे हैं जनहित दल के इलियास खान. इनके चुनाव लड़ने से इस सीट का समीकरण बदल सकता है. अब अगर यहां मुस्लिम वोटों का बिखराव होता है तो इससे आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की मुश्किल बढ़ सकती है. इस सीट पर बीजेपी ने अभी तक अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है कयास लगाया जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहेब सिंह वर्मा मैदान में उतर सकते हैं.

क्या है इस सीट का सियासी समीकरण

नई दिल्ली सीट पर अगर नजर डालें तो यहां कई इलाके ऐसे है जो वीवीआईपी हैं. इसमे संसद भवन मार्ग, लुटियन्स ज़ोन आते हैं. अगर इस सीट की जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां मुस्लिम आबादी 5% के करीब है, सिखों की आबादी 2% और सबसे अधिक ब्राह्मण आबादी है. संदीप दीक्षित कांग्रेस के ब्राह्मण चेहरे हैं. इसके बाद यहां दलितों की आबादी भी निर्णायक भूमिका में है.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: 12 सालों में कैसे AAP बनी राष्ट्रीय पार्टी? कैसा रहा है अब तक का सफर

यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव से पहले पोस्टर वॉर, बीजेपी-आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज

नई दिल्ली सीट इस बार हो सकता है त्रिकोणीय मुकाबला, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव लड़ सकती है बीएसपी, खास रणनीति पर कर रही काम

Next Article

Exit mobile version