क्या सीलमपुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर पाएगी बीजेपी? जानें किसका पलड़ा भारी

Delhi Election 2025: सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र, 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का हिस्सा है और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है.

By Aman Kumar Pandey | January 15, 2025 12:26 PM

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर फिर से हलचल तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने हैं, जबकि कांग्रेस अपनी चुनौती पेश करने की तैयारी में है. हालांकि, कांग्रेस के लिए पिछले दो चुनाव बेहद खराब रहे हैं, क्योंकि वह एक भी सीट जीतने में असफल रही. सीलमपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का प्रभाव बना हुआ है और बीजेपी यहां अब तक अपना खाता नहीं खोल पाई है.

इसे भी पढ़ें: रोहतास नगर विधानसभा सीट पर किसका पलड़ा भारी? बीजेपी आप या फिर कांग्रेस

सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र, 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का हिस्सा है और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है. इस क्षेत्र की स्थापना इमरजेंसी के दौरान विस्थापित आबादी के पुनर्वास के लिए की गई थी. यह इलाका धीरे-धीरे मुस्लिम बहुल क्षेत्र बन गया है और अब तक हुए चुनावों में हमेशा मुस्लिम उम्मीदवारों को ही जीत मिली है.

इसे भी पढ़ें: क्या इस बार टूटेगा बीजेपी का गढ़? विश्वास नगर सीट पर किसका पलड़ा है भारी

2020 के विधानसभा चुनाव में, आम आदमी पार्टी के अब्दुल रहमान ने बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा को 37,075 वोटों के अंतर से हराया. अब्दुल रहमान को 72,694 वोट मिले, जबकि कौशल को 35,619 वोट ही मिले. कांग्रेस के उम्मीदवार चौधरी मतीन अहमद को 20,207 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे. इस चुनाव में कुल 71% मतदान हुआ.

इसे भी पढ़ें: बवाना सीट पर कौन रहा है मजबूत ? कैसा है इस सीट का सियासी समीकरण

सीलमपुर सीट के इतिहास में हमेशा मुस्लिम उम्मीदवारों की जीत हुई है. 1993 में चौधरी मतीन अहमद ने जनता दल के टिकट पर जीत हासिल की थी. बाद में, उन्होंने निर्दलीय और फिर कांग्रेस के टिकट पर कई बार जीत दर्ज की. 2015 में आम आदमी पार्टी के मोहम्मद इशराक ने यहां पहली बार जीत दर्ज की, और 2020 में अब्दुल रहमान ने यह सीट जीती. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मतीन अहमद, जो 5 बार विधायक रह चुके हैं, 2025 के चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.

इसे भी पढ़ें: सुल्तानपुर माजरा सीट पर किसका रहा है दबदबा?

Next Article

Exit mobile version