Delhi Election 2025: पंजाब के अधूरे वादे दिल्ली में आम आदमी पार्टी पर पड़ रहा है भारी

पिछले दो चुनाव में दिल्ली में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने मतदान अधिक किया है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल की महिला सम्मान योजना को चुनाव से पहले बड़ा मास्टर स्ट्रोक कदम माना गया. लेकिन इस योजना को लेकर उपजे विवाद, पंजाब की महिलाओं का केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन और विपक्षी दलों द्वारा पंजाब में किए गए वादों को पूरा नहीं करने के आरोप के बाद योजना को लेकर उत्साह कम देखा जा रहा है.

By Anjani Kumar Singh | January 13, 2025 8:01 PM
an image

Delhi Election 2025: भ्रष्टाचार के आरोप और एंटी इंकंबैंसी का सामना कर रही आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली चुनाव में पंजाब में किए वादे को पूरा नहीं करने का खामियाजा उठाना पड़ सकता है. चुनाव की घोषणा से पहले आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया. इसके लिए पंजीकरण के दौरान महिलाओं की भारी भीड़ देखी गयी. पिछले दो चुनाव में दिल्ली में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने मतदान अधिक किया है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल की महिला सम्मान योजना को चुनाव से पहले बड़ा मास्टर स्ट्रोक कदम माना गया. लेकिन बीतते समय के साथ इस योजना को लेकर उपजे विवाद, पंजाब की महिलाओं का केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन करने और विपक्षी दलों द्वारा पंजाब में किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाने के बाद योजना को लेकर उत्साह कम देखा जा रहा है.

आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि दिल्ली के बजट 2024-25 में महिलाओं को एक हजार रुपये देने की घोषणा की गयी और इसके लिए आवंटन भी कर दिया गया. लेकिन दिल्ली में इस योजना को लागू नहीं किया गया. अब आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने पर 2100 रुपये देने का वादा कर रही है. विपक्षी दलों का आरोप है कि वर्ष 2022 के पंजाब चुनाव के दौरान भी केजरीवाल ने हर महिला को एक हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी पंजाब सरकार ने एक भी महिला को पैसा नहीं दिया है. दिल्ली में भी चुनाव जीतने के बाद केजरीवाल यही काम करेंगे.


जो पंजाब में नहीं दे पाए दिल्ली में क्या देंगे

भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों की ओर से पंजाब में किए गये वादों को जोर-शोर से उठाया जा रहा है. भाजपा की ओर से दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में ‘कौन कर रहा है महिलाओं का सम्मान’ नाम से बड़े-बड़े बैनर लगाया गया है. जिसमें लिखा है, ‘आप का झूठ, पंजाब में तीन साल से नहीं दिया, दिल्ली में क्या देंगे’. साथ ही भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, असम, ओडिशा में महिलाओं को मिल रही सम्मान राशि के बारे में बताया गया है. इसके अलावा दिल्ली के हर गली में दस योजना को लेकर आप के झूठ के पोस्टर लगाए गए हैं. विपक्ष की ओर से यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी महिलाओं के पंजीकरण में महिलाओं के बैंक खाता नंबर नहीं ले रही है. ऐसे में सरकार बनने पर महिलाओं को कैसे पैसा ट्रांसफर होगा. ऐसा लगता है कि विपक्ष के आरोपों का जमीनी स्तर पर असर दिख रहा है.

कई महिलाओं का मानना है कि यह वादा सिर्फ चुनाव जीतने के लिए किया गया है. ऐसा लगता है कि पंजाब में किए गये वादों को पूरा नहीं करने का नुकसान आम आदमी पार्टी को दिल्ली में उठाना पड़ सकता है. यही नहीं विपक्ष चुनाव में भ्रष्टाचार को प्रमुख मुद्दा बनाए रखने में सफल होता दिख रहा है. इसलिए अब आम आदमी पार्टी के वादों की बजाय भ्रष्टाचार और शीश महल चर्चा का प्रमुख मुद्दा बन गया है साथ ही लीक कैग रिपोर्ट से इस मुद्दे को नयी धार मिलती दिख रही है. 

Exit mobile version