Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव जीतने पर कौन कौन हो सकता है बीजेपी का संभावित सीएम चेहरा?

Delhi Election 2025: दिल्ली में इस बार बीजेपी को अगर जीत हासिल हुआ तो इन चेहरों को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है

By Ayush Raj Dwivedi | December 30, 2024 10:00 PM
an image

Delhi Election 2025: दिल्ली में बीजेपी पिछले 28 सालों से सत्ता से दूर है और इस बार चुनाव जीतने को लेकर पूरी तैयारी में है. बीजेपी ने हर सीट को जीतने पर जोर दे रही है यही कारण है कि इस बार बीजेपी और संघ हर बूथ पर मीटिंग करने जा रही है. बीजेपी का आखिरी बार साल 1998 में मुख्यमंत्री रहा था। सुषमा स्वराज के बाद बीजेपी दिल्ली में लगातार चुनाव हारते आई है. आइए जानते हैं अगर बीजेपी दिल्ली में जीत जाती है तो कौन कौन मुख्यमंत्री का दावेदार हो सकता है.

पूर्व सांसद प्रवेश सिंह वर्मा

दिल्ली के सियासत में पिछले कुछ समय से केजरीवाल के खिलाफ सबसे मुखर आवाज बनकर कोई उभरा है तो वो हैं प्रवेश वर्मा. ये पूर्व सीएम साहेब सिंह वर्मा के बेटे हैं और दिल्ली के पूर्व सांसद भी रह चुके है. इनकी छवि हिंदुवादी नेता की रही है साथ ही माना जा रहा है इस बार बीजेपी उनको अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतार सकती है.

नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज

बांसुरी स्वराज दिल्ली के नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं. ये बीजेपी की बड़ी नेता और पूर्व सीएम सुषमा स्वराज की बेटी हैं. पिछले कुछ महीनों में इनकी सक्रियता भी दिल्ली जे स्थानीय राजनीति में बढ़ी है और अगर बीजेपी को जीत हासिल हुआ तो बाँसुरी सवाराज भी सीएम की रेस में आ सकती हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन

डॉ हर्षवर्धन दिल्ली बीजेपी के चर्चित चेहरा हैं और वो साल 2013 में बीजेपी के सीएम चेहरा भी रह चुके हैं. डॉ हर्षवर्धन को दिल्ली भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया गया था साथ ही 2019 में मोदी सरकार में जगह भी मिला था. इस बार बीजेपी इनको विधानसभा का चुनाव भी लड़वा सकती है.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: ‘मौलवियों को 58 करोड़ 30 लाख से ज्यादा..’, AAP के ‘पुजारी कार्ड’ पर भड़की बीजेपी

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कौन थे दिल्ली के दूसरे सीएम गुरुमुख निहाल सिंह? कैसे मिली थी दिल्ली की सत्ता

Exit mobile version