Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में मालवीय नगर की सीट भी काफी महत्वपूर्व है जहां दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती की किस्मत दांव पर है. इस सीट पर पिछले तीन चुनावों से आम आदमी पार्टी का कब्जा है. इस बार पार्टी लगातार चौथी बार इस सीट को जीतने मैदान में होगी. इस सीट पर आप से पहले कांग्रेस पार्टी का कब्जा था जो 2013 में आम आदमी पार्टी के पास चल गया. पिछले चुनाव में यहां से कांग्रेस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नीतू वर्मा को टिकट दिया था जबकि इस बार कांग्रेस और बीजेपी ने अब तक इस सीट से कोई उम्मीदवार नहीं दिए हैं.
आम आदमी पार्टी का मजबूत गढ़ रहा है मालवीय नगर सीट
दिल्ली के मालवीय नगर सीट से आम आदमी पार्टी 2013 से चुनाव जीतते आई है और फिर से इस बार पार्टी ने अपने सीनियर नेता सोमनाथ भारती को चुनाव में उतारा है. सोमनाथ भारती ने 2020 के पिछले चुनाव में बीजेपी के शैलेन्द्र सिंह को लगभग 18 हजार के अंतर से चुनाव हराया था. इस सीट पर बीजेपी ने आखिरी बार साल 1993 में जीत दर्ज की थी. बात दें कि सोमनाथ भारती पर भी मुकदमा दर्ज है. यह सीट दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत आती है और इस सीट पर लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ी थी और हार का सामना करना पड़ा था। यह दिल्ली का पॉश इलाका माना जाता है और इसमे साकेत, हौज खास जैसे इलाके आते हैं.
यह भी पढ़ें.. दिल्ली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का है इरादा तो पहले पढ़ लें खबर, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
यह भी पढ़ें.. आतिशी की गिरफ्तारी की ‘साजिश’ का आरोप, परिवहन विभाग ने केजरीवाल के दावे को बताया भ्रामक
यह भी पढ़ें.. Delhi Election: कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से क्यों निकालना चाहती है आप