Delhi Election 2025: कौन हैं केजरीवाल के खिलाफ लड़ने वाले बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा? जानें इनके बारे में

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है.

By Ayush Raj Dwivedi | January 4, 2025 1:42 PM

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में जिन बड़े नामों का ऐलान किया गया है, उनमे नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा का नाम शामिल है. इसके अलावा कालकाजी सीट से रमेश विधुड़ी को मैदान में उतारा है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने कई बड़े नामों का ऐलान किया गया है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 29 सीटों का ऐलान किया है.

केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा (Delhi Election 2025)

दिल्ली चुनाव में सबसे दिलचस्प लड़ाई अब नई दिल्ली सीट पर देखने को मिलेगा. इस सीट पर बीजेपी ने अपने दिल्ली बीजेपी के बड़े नेता को टिकट दिया है. नई दिल्ली सीट को मुख्यमंत्रियों की सीट कहते हैं. साल 1998 से 2008 तक यहां शीला दीक्षित जीतते आई थी और सीएम बनी . बाद में यहां से लगातार अरविंद केजरीवाल चुनाव जीते हैं. प्रवेश वर्मा पूर्व सीएम साहेब सिंह वर्मा की बेटे हैं और दिल्ली में मुखरता से आम आदमी पार्टी के सरकार के खिलाफ बोलते रहे हैं.

यह भी पढ़ें.. गलत पानी के बिल भरने की जरूरत नहीं, चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

कौन है नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा

दिल्ली के सियासत में पिछले कुछ समय से केजरीवाल के खिलाफ सबसे मुखर आवाज बनकर कोई उभरा है तो वो हैं प्रवेश वर्मा. ये पूर्व सीएम साहेब सिंह वर्मा के बेटे हैं और दिल्ली के पूर्व सांसद भी रह चुके है. इनकी छवि हिंदुवादी नेता की रही है साथ ही माना जा रहा है इस बार बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव जीतने पर कौन कौन हो सकता है बीजेपी का संभावित सीएम चेहरा?

यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा

दिल्ली में अब तक कितने बार चुनाव हुए?

दिल्ली में 1993 से लेकर अब तक 7 विधानसभा चुनाव हुए हैं. यह आठवीं बार चुनाव करवाए जाएंगे. संभावना है कि फरवरी में मतदान हो सकता है.

पहली बार दिल्ली में कब हुए चुनाव ?

दिल्ली में पहला चुनाव 27 मार्च 1952 को हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली. कुल 48 सीटों पर चुनाव हुए थे.

साल 2013 के चुनाव में किसकी सरकार बनी?

साल 2013 के चुनाव में किसी एक दल को बहुमत नहीं मिला था. बीजेपी 31 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी. पहली बार चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने 28 सीटें जीतकर कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई. यह सरकार 49 दिन में गिर गई.

Next Article

Exit mobile version