Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी पहले से ही अपने चुनावी रणनीति पर काम कर रही है. बीजेपी के चुनावी रणनीति में बिना किसी सीएम फेस के चुनाव लड़ना भी शामिल है. बीजेपी 2015 में बिहार चुनाव 2014 में महाराष्ट्र और अन्य कई राज्यों में कई बार बिना किसी सीएम फेस के चुनाव लड़ चुकी है. बीजेपी हर चुनाव में पीएम मोदी के चेहरे के सहारे मैदान में उतरी है.
दिल्ली में बीजेपी बिना किसी सीएम फेस के चुनाव लड़ेगी
बीजेपी का मानना है कि वो दिल्ली का चुनाव पीएम मोदी और उनके किए गए कार्यों के आधार पर ही चुनावी मैदान में जाएगी. बीजेपी को लगता है कि अगर वो किसी चेहरे को अरविंद केजरीवाल के सामने रखेगी तो इसका खामियाजा भुगतान पड़ सकता है. साल 2015 में बीजेपी ने किरन बेदी को आगे किया था लेकिन उस चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election BJP RSS Meeting: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी और RSS के बीच हुई बैठक, इस दिन आ सकता है लिस्ट
दिल्ली में सीएम फेस देने पर हर बार हारी है बीजेपी
दिल्ली चुनावों में बीजेपी का किसी चेहरे पर चुनाव लड़ना भारी पड़ा है. बात साल 1998 का हो जहां सुषमा स्वराज के नाम पर पार्टी चुनाव लड़ी लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद पार्टी ने 2003 में मदन लाल खुराना के नाम पर चुनाव लड़ी लेकिन वो शीला दीक्षित का सामना नहीं कर पाए. उसके बाद साल 2008 में विजय मल्होत्रा, 2013 में हर्षवर्धन और फिर 2015 में किरण बेदी के सहारे चुनाव में उतरी थी लेकिन नतीजा पार्टी के अनुकूल नहीं आया.
यह भी पढ़ें.. AAP: महिलाओं को साधने के लिए केजरीवाल का पानी पॉलिटिक्स
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला बड़ा दांव, मुफ्त पानी का किया ऐलान