Delhi Election 2025: दिल्ली में इस बार का चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए आसान नही होने वाला है. पार्टी का लक्ष्य तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाना है. आम आदमी पार्टी के सामने इस बार कई ऐसी चुनौतियां हैं जिससे पार पाना मुश्किल नजर आ रहा है. फ्री योजनाएं हो या फिर बड़े नेताओं की गिरफ्तारी पार्टी के लिए ये बड़ी चुनौती है.
दिल्ली की राह नहीं है आसान
आम आदमी पार्टी भले ही मौजूदा समय में 3 लोकसभा सांसद हो लेकिन पार्टी को इस बार के लोकसभा चुनाव में उतनी सीटें नही मिल पाई थी जितने की पार्टी को उम्मीद थी. दिल्ली के चुनाव आप पिछले 10 साल से सत्ता में है. इसका असर इस बार के चुनाव पर भी पड़ सकता है. प्रदेश में एंटी इंनकंम्बेंसी का सामना करना पड़ सकता है. पार्टी के कई बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार के मुकदमें हैं जिससे पार्टी के छवि पर असर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें.. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में इन 6 सीटों पर जदयू की नजर, बिहार के लोगों को टिकट देगी पार्टी…
यह भी पढ़ें.. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर किया बड़ा हमला-दिल्ली सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने की रची जा रही है साजिश
भाजपा की दिल्ली को लेकर खास तैयारी
इस बार दिल्ली को लेकर भाजपा पूरी तैयारी में है. पार्टी इस बार 28 साल के दिल्ली जीत के वनवास को तोड़ना चाहती है. भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी पर फ्री के वादे और भ्रष्टाचार जैसे आरोपों पर आक्रमक है. यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के लिए इस बार का चुनाव आसान नही नजर आ रहा है. आम आदमी पार्टी लगातार नई नई घोषणाएं कर रही है जिसमे महिला सम्मान सबसे प्रमुख घोषणा है.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली के ओखला सीट पर टिकीं सभी की निगाहें, कांग्रेस इस नेता को दे सकती है टिकट