दिल्ली चुनाव ने डाला इंडिया गठबंधन में फूट, कांग्रेस का दावा- अपना चुनाव हार रहे अरविंद केजरीवाल

Delhi Elections : बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा दावा किया कि अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं.

By Prashant Tiwari | February 4, 2025 5:48 PM

दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच ही एक बार फिर से इंडिया गठबंधन का रार सामने आ गया  है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा दावा किया कि दिल्ली चुनाव में इस बार निश्चित तौर पर कांग्रेस चौंकाने वाला परिणाम देगी. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल खुद अपना चुनाव हार रहे हैं. 

एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही इंडिया ब्लॉक की पार्टियां 

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग होगी. लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक का हिस्सा रहीं कई पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. इनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लगभग सभी सीटों पर आमने-सामने हैं. कांग्रेस ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 15 साल तक दिल्ली की सीएम रही शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल खुद अपना चुनाव हार रहे हैं. बता दें कि आप और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत दिल्ली में चुनाव लड़ा था.  

इसे भी पढ़ें: पटना, भागलपुर नहीं यह है बिहार का सबसे पुराना जिला, मिनी दार्जिलिंग के नाम से है फेमस

अखिलेश प्रसाद सिंह

राहुल गांधी की प्राथमिकता में है बिहार 

अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को पटना आ रहे हैं. हम लोगों के लिए यह खुशी और गौरव की बात है कि वे बिहार आ रहे हैं. बिहार राहुल गांधी की प्राथमिकता की सूची में है. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक महीने में दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. राहुल गांधी पांच फरवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज के महाकुंभ जा रहे हैं. इसे लेकर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि अच्छी बात है, जाना ही चाहिए और कहां जाएंगे. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: पूर्णिया के इस स्टेशन को मिली एक और एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, पटना जाना होगा आसान

Next Article

Exit mobile version