15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘भयावह’! गुरुग्राम में बिजली कट को लेकर बोले यूट्यूबर गौरव तनेजा, अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली इज बेस्ट

तनेजा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा-दिल्ली इज बेस्ट...यहां जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली में बिजली की क्या स्थिति है ? यदि आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आगे की खबर जरूर पढ़ें. दरअसल, देश के सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले यूट्यूबर्स में से एक गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट के एक ट्वीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसा रिएक्शन दिया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है. तनेजा ने हरियाणा के गुरुग्राम में बिजली आपूर्ति पर नाराजगी जतायी है. हाल ही में दिल्ली से गुरुग्राम को अपना नया ठिकाना बनाने वाले तनेजा ने गुरुग्राम में बिजली कटौती को भयावह बताया है.

तनेजा, जो एक राष्ट्रीय स्तर के बॉडीबिल्डर और पायलट के साथ-साथ यूट्यूबर भी हैं , उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि हम अभी-अभी दिल्ली से गुरुग्राम पहुंचे हैं. यहां बिजली कटौती भयावह है. तनेजा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा-दिल्ली इज बेस्ट…

कौन हैं गौरव तनेजा?

गौरव तनेजा तीन यूट्यूब चैनल चलाते हैं जो यूजर के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. उनके चैनल- फ्लाइंग बीस्ट, फिट मसल टीवी और रसभरी के पापा है. तनेजा ने टेक्निकल गुरुजी, मुंबईकर निखिल और स्ले पॉइंट जैसे अन्य लोकप्रिय प्रभावशाली लोगों के साथ सहयोग किया है. वे एक्टर अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, आर माधवन और अन्य स्टार के साथ भी काम कर चुके हैं.

दिल्ली में बिजली महंगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उक्त राजधानी में बिजली महंगी होने के बाद की है. आपको बता दें कि पिछले दिनों ऊर्जा नियामक ने बिजली वितरण कंपनियों को दाम बढ़ाने की मंजूरी दी है. इसके बाद BSES यमुना पावर लिमिटेड (BYPL) वर्तमान दरों के ऊपर 9.42% अतिरिक्त चार्ज कर सकेगी. जानकारी के अनुसार BSES राजधानी पावर लिमिटेड (BRPL) को 6.39% और नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (NDMC) को 2% अतिरिक्त चार्ज वसूलने की अनुमति प्रदान की गयी है. हालांकि, बिजली उपभोक्ताओं पर इसका भार नहीं पड़ने वाला है.

Also Read: Electricity: दिल्ली में बिजली बिल में बढ़ोतरी पर राजनीति तेज, कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने पहले कहा था कि जिन उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है, उन पर टैरिफ में हुई नयी वृद्धि का कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अन्य उपभोक्ताओं को लगभग 8 प्रतिशत सरचार्ज देना होगा. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली दरों में बढ़ोतरी के लिए भी केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें