दिल्ली के वसंतकुंज में लॉरेंस गैंग के शूटर्स के साथ स्पेशल सेल की मुठभेड़, पकड़े गये दो अपराधी
देश की राजधानी दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मुठभेड़ शनिवार को हुई जिसके बाद दो शूटरों को दबोचा गया है.
राजधानी दिल्ली से शनिवार सुबह एक बड़ी खबर सामने आई. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वसंत कुंज इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद लॉरेंस गिरोह के 2 शूटरों को पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि वसंतकुंज के पास लॉरेंस गैंग के शूटर्स के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग की गई. इन शूटर्स के ऊपर कई पुराने मुकदमें दर्ज हैं.
Delhi Police Special Cell has apprehended two shooters of the Lawrence gang after a brief encounter in the Vasant Kunj area
Details awaited.
— ANI (@ANI) December 9, 2023
पुलिस ने जानाकरी दी कि गिरोह के दो सदस्यों में से एक किशोर है. अनीश जो 23 साल का है और 15 वर्षीय किशोर को शुक्रवार रात वसंत कुंज में पॉकेट-9 के निकट पकड़ा गया. दोनों को दक्षिण दिल्ली के एक प्रतिष्ठित होटल के बाहर ‘गोलीबारी’ का काम सौंपा गया था और इसका मकसद जबरन वसूली की तरह लग रहा है. पुलिस ने बताया कि उन्हें गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के कहने पर पंजाब की जेल में बंद अमित से निर्देश मिले थे.
अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का रिश्ते का भाई
आपको बता दें कि अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का रिश्ते का भाई है और संदेह है कि वह कनाडा में छिपा हुआ है. लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पांच गोलियां चलाई और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो गोलियां चलाई. इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ.
दो पिस्तौल, चार कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त
पुलिस ने दो पिस्तौल, चार कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की है. अनीश सशस्त्र डकैती, शस्त्र अधिनियम एवं हमलों के छह मामलों में और किशोर हरियाणा के रोहतक जिले में सशस्त्र डकैती के एक मामले में नामजद आरोपी है.
Also Read: VIDEO: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला
इससे पहले शुक्रवार को खबर आई थी कि दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में पंजाब के एक पूर्व विधायक के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित तौर पर शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि दोनों आरोपी गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटर हैं. तीन दिसंबर को हुई गोलीबारी की घटना पंजाब के फरीदकोट के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.