प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को पूछताछ के लिए शुक्रवार को दिल्ली कार्यालय में तलब किया है. इधर के कविता ने ईडी के समन को राजनीति से प्रेरित बताया.
ईडी के समन पर के कविता ने बीजेपी पर हमला बोला
बीआरएस नेता के कविता ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी का समन राजनीति से प्रेरित है. हम कानूनी सहारा लेंगे. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, यह किसी भी चुनावी राज्य में भारतीय जनता पार्टी की कार्यप्रणाली रही है.
हम किसी की बी टीम नहीं : के कविता
बीजेपी से मिले होने के कांग्रेस के आरोप और ईडी नोटिस में देरी पर BRS एमएलसी के कविता ने कहा, हम किसी से नहीं मिले हैं. हम केवल तेलंगाना और देश के लोगों से मिले हैं. भारत के लोगों ने केसीआर का समर्थन करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कांग्रेस के दावे को खारिज किया और कहा, हम किसी की बी टीम नहीं हैं. एक टीम के रूप में हम तेलंगाना के लोग हैं और भारतीय लोग हैं.
के कविता से कई बार पूछताछ कर चुकी है ईडी
कविता से ईडी के मुख्यालय में मार्च में कई बार पूछताछ की जा चुकी है। उन्हें संघीय एजेंसी को अपने मोबाइल फोन सौंपने हैं. ईडी ने अपनी जांच के दौरान कथित तौर पर कविता से जुड़े अकाउंटेंट बुचीबाबू का बयान दर्ज किया था. अपने बयान में बुचीबाबू ने कहा था कि के कविता, मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) और उपमुख्यमंत्री (मनीष सिसोदिया) के बीच राजनीतिक तालमेल था. उस प्रक्रिया में के कविता ने 19-20 मार्च, 2021 को विजय नायर से भी मुलाकात की थी. कविता ने लगातार कहा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नीत केन्द्र पर ‘ईडी’ का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
Also Read: Telangana: के कविता के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी, BRS ने BJP नेता बंदी संजय का पुतला जलाया
#WATCH | It is clearly a politically motivated summon and we will take legal recourse…It has been the modus operandi of the Bharatiya Janata Party in any poll-bound state: BRS MLC K Kavitha on ED summon to her in connection with Delhi Excise policy case pic.twitter.com/VV2byJzydR
— ANI (@ANI) September 14, 2023
क्या है आबकारी नीति मामला
आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में गंभीर खामियां थी. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने इन आरोपों को सिरे से नकारा था. बाद में इस आबकारी नीति को रद्द कर दिया गया था और दिल्ली के उप राज्यपाल ने इसकी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की अनुशंसा की थी. इसके बाद ईडी ने धन शोधन निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. इस मामले में आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अब भी जेल में बंद हैं.
के कविता कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी बोल चुकी हैं हमला
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता और विधान परिषद की सदस्य के कविता ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी हमला कर चुकी हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘अप्रासंगिक नेता’ करार दिया था. उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस नेताओं से कहती हूं कि आपके राहुल गांधी अप्रासंगिक नेता हैं. वह केसीआर की गति का मुकाबला नहीं कर सकते. के कविता ने बीआरएस को कांग्रेस का ऑप्शन बताते हुए कहा, चूंकि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभावशाली तरीके से मुकाबला नहीं कर सकते इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर बीआरएस कांग्रेस का विकल्प बन गई है. कविता ने कहा कि वह 16 और 17 सितंबर को होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक के लिए यहां आ रहे गांधी परिवार से पूछना चाहती हैं कि क्या जो वादे वे तेलंगाना में कर रहे हैं उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों में क्रियान्वित किया गया है.