28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ जारी, प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

मामले के मुख्य आरोपी मनीष सिसोदिया को सोमवार सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय में एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया था. इसपर आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आशंका जतायी कि गुजरात में आप के "चुनावी रथ" को रोकने के लिए सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है.

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके है. सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. पूछताछ के लिए तलब किए जाने के बाद मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी कि कल यानि सोमवार को 11 बजे सीबीआई दफ्तर जाऊंगा. मनीष सिसोदिया के सीबीआई पूछताछ के विरोध में आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरना प्रदर्शन किया. हालात बिगड़ने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

गुजरात में ‘आप’ को रोकने के लिए किया जा सकता है गिरफ्तार

मामले के मुख्य आरोपी मनीष सिसोदिया को सोमवार सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय में एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया था. इसपर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और आतिशी ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि गुजरात में आप के “चुनावी रथ” को रोकने के लिए सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है. साथ ही आप की ओर से बयान में कहा गया है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है”.

‘कोई सबूत नहीं, लेकिन सिसोदिया होंगे गिरफ्तार’

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा रविवार को ट्वीट किए जाने के कुछ घंटों बाद कि उन्हें सोमवार को सीबीआई द्वारा बुलाया गया था, इसके बाद आम आदमी पार्टी ने आशंका जतायी है कि एजेंसी कथित आबकारी नीति घोटाले में “उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने के बावजूद” उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.

Also Read: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव LIVE: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग, शशि थरूर और मल्लिकार्जुन आमने -सामने

अब तक क्या हुई है कार्रवाई?

आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एलजी वीके सक्सेना की सिफारिश पर सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया गया है. सीबीआई पहले ही मामले के सिलसिले में आवास, कार्यालय और बैंक लॉकर की तलाशी ले चुकी है. सीबीआई ने अब तक दो गिरफ्तारियां की हैं जबकि प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस साल अगस्त से अब तक 500 से ज्यादा छापेमारी की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें