Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने फिर बुलाया, जानें किस दिन होगी उनसे पूछताछ

delhi excise policy case updates : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और वह जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे.

By Agency | February 20, 2023 5:53 PM
an image

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. इस संबंध में सिसोदिया ने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें आबकारी नीति मामले में 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. सिसोदिया ने दिल्ली सरकार की बजट तैयारी कवायद का हवाला देते हुए पूछताछ टालने का अनुरोध किया था, जिसके बाद एजेंसी ने रविवार को पूछताछ टाल दी थी. एजेंसी ने सिसोदिया को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था.

26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सिसोदिया ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और वह जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे. सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने सिसोदिया को 26 फरवरी को मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को लेकर नया नोटिस जारी किया है. नोटिस सिसोदिया के अनुरोध पर जारी किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि सिसोदिया ने रविवार को अपनी पूर्व निर्धारित पूछताछ को टालने का आग्रह किया था.

Also Read: Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया को पूछताछ से मिली राहत, कहा- मुझे किया जा सकता था गिरफ्तार

पूछताछ टालने के सिसोदिया का आवेदन हुआ था स्वीकार

इससे पूर्व अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने पूछताछ टालने के सिसोदिया के आवेदन को स्वीकार कर लिया था और कहा था कि वह जल्द ही नयी तारीख देगी. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार में वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे सिसोदिया ने पूछताछ को टालने के लिए बजट तैयार करने की कवायद का हवाला दिया था और फरवरी के अंतिम सप्ताह में तारीख मांगी थी.

Exit mobile version