Delhi Liquor Scam: शराब कारोबारी अमनदीप से तिहाड़ में पूछताछ करेगी सीबीआई, राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली मंजूरी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर धन शोधन के एक मामले में एक अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया. इस मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं.

By ArbindKumar Mishra | April 10, 2023 5:10 PM
an image

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में शराब कोरोबारी अमनदीप सिंह ढाल से सीबीआई पूछताछ करेगी. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को आबकारी नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल से पूछताछ करने की अनुमति दे दी.

ईडी ने धन शोधन मामले में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर धन शोधन के एक मामले में बृहस्पतिवार को यहां एक अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया. इस मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं. विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने संबंधित न्यायाधीश के समक्ष आरोपपत्र प्रस्तुत किया, जिसपर वह 14 अप्रैल को विचार करेंगे.

सिसोदिया की जमानत याचिका पर 17 अप्रैल को होगी सुनवाई

मनीष सिसोदिया फिलहाल आबकारी मामले में 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं और दिल्ली की एक अदालत 12 अप्रैल को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी. राघव मगुन्टा, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा और उनसे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. ईडी के विशेष लोक अभियोजक एन के मट्टा द्वारा दाखिल नयी रिपोर्ट के साथ, मामले में आरोपपत्र में नामजद आरोपियों की संख्या बढ़कर 25 हो गई.

ईडी ने आबकारी मामले में 2000 पन्नों का चार्जशीट दायर किया

करीब 2,000 पन्नों के आरोपपत्र में एजेंसी ने गवाहों और आरोपी व्यक्तियों के बयान के साथ-साथ ई-मेल और अन्य डेटा को भी शामिल किया है. सिसोदिया की जमानत अर्जी पर जिरह के दौरान ईडी ने पांच अप्रैल को अदालत को बताया था कि सिसोदिया के खिलाफ मामले की जांच ‘महत्वपूर्ण’ चरण में है और उसे मामले में उनकी मिलीभगत के नए सबूत मिले हैं. दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी, जिसकी जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है.

Exit mobile version