12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के हरकेश नगर के कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Delhi Okhla Fire: ओखला फेज 2 के कॉटन गोदाम में आग लगी है. आग बेसमेंट और फसर्ट फलोर तक पहुंची और फैलती गयी. आग किन वजहों से लगी इसका पता अबतक नहीं चल सका है. दमकल विभाग की 18 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी है.

दिल्ली में ओखला फेज 2 के हरकेश नगर में सुबह लगभग 3 बजकर 45 मिनट में कपड़े के गोदाम में आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाकों तक भी फैलने लगी. आज पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. इस आग से अबतक किसी के घायल होने की खबर नहीं है लेकिन आग ने कपड़ा के गोदाम को पूरी तरह नुकसान पहुंचाया है.

Also Read: दिल्ली :लक्ष्मी नगर के मंगल बाजार स्थित
घर में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत, दमकलकर्मी घायल

शुरुआती जानकारी के अनुसार ओखला फेज 2 के कॉटन गोदाम में आग लगी है. आग बेसमेंट और फसर्ट फलोर तक पहुंची और फैलती गयी. आग किन वजहों से लगी इसका पता अबतक नहीं चल सका है. दमकल विभाग की 18 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी है.

इस संबंध में दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह 3 बजकर 51 मिनट पर हमें फोन आया जिसमें बताया गया कि ओखला फेज-2 की संजय कॉलोनी में आग लग गयी है. तुरंत हालात पर नियंत्रण के लिए विभाग की 18 गाड़ियां पहु्ंच गयी. आग पर नियंत्रण की कोशिश की जा रही है अबतक यह पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगा है.

Also Read:
दिल्ली में नाबालिग छात्र और टीचर को ऑनलाइन स्टॉक कर रहा था आरोपी, पटना से हुई गिरफ्तारी

दिल्ली में इससे पहले भी 3 अक्टूबर को आग लगी थी. दिल्ली के शकरपुर इलाके में मौजूद एक गेस्टहाउस आग की चपेट में आ गया था जिसमें तीन लोगों के मामूली रूप से झुलसने की खबर थी. बिजली के मीटर में आग लग गई थी, जिसके बाद यह गेस्टहाउस के रिसेप्शन, लॉबी और अन्य हिस्से में फैल गई थी सुबह करीब सात बजे आग पर काबू पा लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें