दिल्ली के नरेला के औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में लगी आग, 11 की मौत

राजधानी दिल्ली से भीषण आग लगने की खबर आई है. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग से बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है.अग्निशमन विभाग ने बताया कि दो पेंट और केमिकल गोदामों में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 घायल हो गए. मृतकों को बाबू जगजीवन राम […]

By Amitabh Kumar | February 17, 2024 1:48 PM

राजधानी दिल्ली से भीषण आग लगने की खबर आई है. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग से बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है.अग्निशमन विभाग ने बताया कि दो पेंट और केमिकल गोदामों में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 घायल हो गए. मृतकों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है. घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया है. मृत लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

आग लगने की खबर जैसे ही दमकल विभाग को मिली, 22 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंचीं. हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. आग लगने के बाद इलाके में हंगामा मच गया है.

दिल्ली पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, आग लगने से पहले एक विस्फोट हुआ था, जो संभवत: फैक्ट्री में रखे कैमिकल की वजह से हुआ. धमाके के कारण आसपास के कुछ घरों और दुकानों में भी आग लग गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को फोन पर इसकी जानकारी मिली. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि बीती रात नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया और कूलिंग-ऑफ ऑपरेशन जारी है.

Next Article

Exit mobile version