17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Fire : दिल्ली के हरकेश नगर में लगी भीषण आग, 20 से अधिक झोंपड़ियां जलकर खाक, 30 से ज्यादा दमकल मौके पर

Delhi Fire : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओखला इलाके की एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर है. जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए घटनस्थल पर फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां पहुंच चुकीं हैं. हरिकेश नगर इलाके में आग करीब 2 बजे के आसपास लगने की सूचना है.

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओखला इलाके की एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर है. जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए घटनस्थल पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां पहुंच चुकीं हैं. हरिकेश नगर इलाके में आग करीब 2 बजे के आसपास लगने की सूचना है.

टीवी रिपोर्ट के अनुसार घटना के वक्त लोग झुग्गियों में सो रहे थे तभी अचानक आग लगी और पूरा इलाका धूं धूं कर जलने लगा. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद 20 गाड़ियां यहां पहुंची. आग बुझाने का प्रयास जारी है.

बताया जा रहा है कि देखते ही देखते आग की लपटों ने भीषण रूप ले लिया. 2 बजकर 25 मिनट पर दमकल विभाग को आग लगने की खबर दी गई जिसके बाद से लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

रिपोर्ट की मानें तो इस इलाके में लोगों ने कपड़ों के कतरन का गोदाम बनाया हुआ है. 186 झुग्गियों और गोदाम को आग ने चपेट में ले लिया. 30 से 40 लोग अंदर फंसे थे जिन्हें बाहर निकालने का काम किया गया.

20 से अधिक झोंपड़ियां जल कर खाक : दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला फेज दो में हरिकेश नगर मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार देर रात आग लग गई, जिसमें 20 से अधिक झोंपड़ियां जल कर खाक हो गईं. पुलिस ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.

आग पहले कपड़ों की कतरन में लगी : एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग पहले कपड़ों की कतरन में लगी, जो बाद में झुग्गियों में फैल गई और करीब 20 से 22 झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं. वहां पर खड़ा एक ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया. दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार, आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 23 मिनट पर मिली, जिसके बाद शुरुआत में दमकल की सात गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. उसने बताया कि दमकल की कुल 26 गाड़ियों को तैनात किया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें