दिल्ली पानी से बेहाल हो चुकी है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि बाढ़ का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है और लोगों को जलमग्न इलाकों में न तो तैरने का प्रयास करना चाहिए तथा न ही सेल्फी लेनी चाहिए. मुख्यमंत्री की यह अपील ऐसे वक्त में आयी है जब उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुकुंदपुर चौक इलाके में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. इस बीच भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने से पहले दिल्ली सरकार को काम पर ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में संकट की इस घड़ी में भी केजरीवाल सरकार उपराज्यपाल, केंद्र सरकार और यहां तक कि एनडीआरएफ को दोषी ठहराने में लगे हुए हैं. केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों के साथ खड़ी है और भीषण बाढ़ की इस स्थिति में उनकी मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि वह न केवल बेईमान हैं, बल्कि एक बड़े ‘बहानेबाज’ भी हैं!
Even in this hour of crisis in Delhi, shameless Kejriwal is busy in blaming the Lieutenant Governor, the Central Government and even the NDRF.
The Central Government has been standing with the people of Delhi and leaving no stone unturned to help them in this situation of… pic.twitter.com/M7zZbk9lNM
— BJP (@BJP4India) July 15, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कई जगहों से ऐसी खबरें हैं कि कुछ लोग जलमग्न इलाकों में खेलने जा रहे हैं, सेल्फी ले रहे हैं या वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. कृपया ऐसा न करें, यह जानलेवा हो सकता है. बाढ़ का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है. पानी का बहाव काफी तेज है, और जलस्तर किसी भी वक्त बढ़ सकता है.
कई जगह से खबर आ रही है कि कुछ लोग पानी में खेलने या तैरने जा रहे हैं या वीडियो/सेल्फ़ी के लिए जा रहे हैं। कृपया ऐसा ना करें। ये जानलेवा हो सकता है। अभी बाढ़ का ख़तरा ख़त्म नहीं हुआ। पानी का वेग बहुत तेज है। पानी कभी भी बढ़ सकता है। https://t.co/KTYs5OS4Pp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 15, 2023
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के शांतिवन इलाके में बाढ़ के पानी में खेल रहे बच्चों का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं सबसे अपील करता हूं कि ऐसा न करें. यह जानलेवा हो सकता है. आपको बता दें कि दिल्ली में ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में कई दिनों की भारी बारिश के बाद यमुना का पानी राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में घुस गया, जिसके बाद निचले इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को उन स्थानों से पलायन करना पड़ा है. दिल्ली में उफान पर बह रही यमुना नदी में शनिवार सुबह जलस्तर घटना शुरू हुआ, लेकिन यह कुछ सेंटीमीटर प्रति घंटे की गति से ही कम हो रहा है.
केंद्रीय जल आयोग के बाढ़ निगरानी पोर्टल पर नजर डालें तो, यमुना का जल स्तर शनिवार सुबह सात बजे घटकर 207.62 मीटर पर आ गया. गुरुवार रात आठ बजे यह 208.66 मीटर पर था. बहरहाल, यमुना अब भी खतरे के निशान 205.33 मीटर से दो मीटर ऊपर बह रही है. यमुना नदी के तेज बहाव के कारण इंद्रप्रस्थ के पास क्षतिग्रस्त हुए जल रेगुलेटर की मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है और दिल्ली यातायात पुलिस ने शांतिवन से गीता कॉलोनी तक रिंग रोड के दोनों ओर कार, ऑटो-रिक्शा और अन्य हल्के वाहनों की आवाजाही की अनुमति दे दी है. यातायात पुलिस विभाग ने ट्वीट किया कि शांतिवन से राजघाट और आईएसबीटी की ओर जाने वाली सड़क अभी भी बंद है.
इस बीच दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने शनिवार को मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिख यह सुनिश्चित करने को कहा कि राहत शिविरों में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों को शौचालयों तक पहुंच हासिल हो और उन्हें बिजली-पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े. आतिशी ने मुख्य सचिव को तत्काल रूप से इन समस्याओं को हल करने को कहा. दिल्ली के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गये हैं, जिसके चलते निचले इलाकों में रह रहे हजारों लोगों को वहां से बाहर निकाला गया है.
Also Read: दिल्ली में बाढ़ और संसद का मानसून सत्र…हालात ऐसे ही रहें तो कैसे चलेगी सदन की कार्यवाही?
इधर,दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि यमुना में जलस्तर घटने के साथ पीडब्ल्यूडी ने पानी की निकासी, सड़कों की सफाई और इन्हें यातायात के लिए खोलना शुरू कर दिया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में बाढ़ की स्थिति पर आज शाम अपने कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलायी है.
हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि हमारे पास कोई बांध नहीं है तो जो पानी आता है वो दिल्ली, आगरा, इलाहाबाद से होते हुए आखिर में समुद्र में जाता है. इसे कौन मोड़ सकता है. अब ये(AAP) लोग बोल रहे हैं कि पानी को उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की तरफ नहीं भेजा. आम आदमी पार्टी अपने कर्तव्यों से बचने की कोशिश करती है…दिल्ली को डूबाने में जितना योगदान अवैध कब्जों का है, उतना किसी और का नहीं है.
#WATCH हमारे पास कोई बांध नहीं है तो जो पानी आता है वो दिल्ली, आगरा, इलाहाबाद से होते हुए आखिर में समुद्र में जाता है। इसे कौन मोड़ सकता है। अब ये(AAP) लोग बोल रहे हैं कि पानी को उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की तरफ नहीं भेजा। आम आदमी पार्टी अपने कर्तव्यों से बचने की कोशिश करती… https://t.co/5btUmVr0D5 pic.twitter.com/ZhHVGPl9mz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
भाजपा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला किया है. पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि केंद्र सरकार, उपराज्यपाल और सेना सेवा में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि आप सरकार काम की जगह षड्यंत्र करने का आरोप लगा रही है. आरोप लगाने की जगह केजरीवाल सरकार काम पर ध्यान दे.
भाषा इनपुट के साथ