Delhi: पुलिस से मारपीट और बदसलूकी मामले में कांग्रेस के पूर्व MLA आसिफ मोहम्मद खान सहित तीन गिरफ्तार
Delhi: पुलिस अधिकारियों ने अधिक जानकारी देते हुए बताया इस मामले में मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि शाहीन बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दो अन्य मिन्हाज और साबिर को भी हिरासत में लिया गया है.
Delhi: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों से मारपीट और बदसलूकी करने वाले बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस की तरफ से दी गयी थी. पुलिस अधिकारियों ने अधिक जानकारी देते हुए बताया इस मामले में मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
#UPDATE | The main accused, former Congress MLA Asif Mohd Khan has been arrested. FIR registered at Shaheen Bagh Police Station. Two others Minhaaz and Saabir have also been detained while arresting the accused. Their role in the above FIR is being examined: Delhi Police
— ANI (@ANI) November 26, 2022
शाहीन बाग थाने में FIR के आधार पर मुख्य आरोपी सहित दो अन्य मिन्हाज और साबिर भी हिरासत में
साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि शाहीन बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दो अन्य मिन्हाज और साबिर को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस के द्वारा अब उपरोक्त प्राथमिकी में गिरफ्तार लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि छापेमारी पूरी होने के बाद कुछ भी साफ हो पाएगा.
Also Read: ISRO: श्रीहरिकोटा से आज लॉन्च होगा ओशनसैट-3 और 8 नैनो सेटेलाइट, जानें क्या है खासियत? देखें वीडियोजानिए क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि दक्षिण पूर्वी जिला क्षेत्र में पुलिस की टीम गश्ती कर रही थी. इसी दौरान इलाके में तैय्याब मस्जिद के सामने 20-30 लोग इकट्ठा दिखाई दिए। वहां कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ लाउड हेलर का प्रयोग करते हुए समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। बताया जा रहा है कि जब कॉन्स्टेबल ने आसिफ मोहम्मद खान से सभा के संबंध में चुनाव आयोग की अनुमति मांगी, तो आसिफ खान आक्रामक हो गए और उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे. आसिफ ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कांस्टेबल के साथ मारपीट की. आसिफ के खिलाफ पीएस शाहीन बाग में शिकायत दर्ज कराई गयी है. पुलिस ने आगे बताया कि मामले की जांच जारी है.