19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली सरकार ने होटलों, रेस्तरां में शराब के लिए परमिट जारी करने निर्देश दिया

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा शहर में होटल और रेस्तरां को खोलने की स्वीकृति दिये जाने के एक दिन बाद दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को आबकारी विभाग को शराब परोसने के लिए आवश्यक मंजूरी जारी करने का निर्देश दिया .

नयी दिल्ली : दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा शहर में होटल और रेस्तरां को खोलने की स्वीकृति दिये जाने के एक दिन बाद दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को आबकारी विभाग को शराब परोसने के लिए आवश्यक मंजूरी जारी करने का निर्देश दिया .

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण गत मार्च से शहर में होटल और रेस्तरां बंद थे. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आबकारी आयुक्त को एक पत्र में विभाग को टेबल और होटल के कमरों में लाइसेंसधारियों द्वारा रेस्तरां और क्लबों में शराब परोसने के लिए आवश्यक अनुमति जारी करने का निर्देश दिया. सिसोदिया ने कहा कि ‘बार’ केन्द्रीय गृह मंत्रालय के ‘अनलॉक’ दिशा-निर्देशों के प्रावधानों के तहत बंद रहेंगे.

Also Read: स्तन कैंसर का इलाज अब जल्द संभव, अध्ययन में हुआ खुलासा

डीडीएमए ने बुधवार को शहर में होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की मंजूरी दे दी, हालांकि अभी जिम खोलने की स्वीकृति नहीं दी गयी है. इस कदम से कोरोना वायरस महामारी तथा कई दिन तक लॉकडाउन से प्रभावित दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में मदद मिल सकती है. शहर में खुदरा दुकानों से शराब की बिक्री की अनुमति मई में दी गई थी.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें