Lockdown 4 : दिल्ली की सड़कों पर फिर होगा ट्रैफिक, केजरीवाल के नियमों में जानिए क्या खुलेगा, क्या बंद
लॉकडाउन 4.0 आज से पूरे देशभर शुरू हो गया है. केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसके बावजूद सभी राज्य अपने-अपने अनुसार कई तरह के छूट जारी कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए हम लॉकडाउन में कुछ छूट देने जा रहे हैं.
नयी दिल्ली : लॉकडाउन 4.0 आज से पूरे देशभर शुरू हो गया है. केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसके बावजूद सभी राज्य अपने-अपने अनुसार कई तरह के छूट जारी कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए हम लॉकडाउन में कुछ छूट देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, दिल्ली में अब तक कोविड-19 के कुल 10,054 मामले आये हैं, 4,485 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. हमने लॉकडाउन की अवधि का उपयोग कोविड-19 से निपटने की व्यवस्था करने में किया, लेकिन अब हमें धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को खोलने की दिशा में आगे बढ़ना होगा.
दिल्ली में ये सेवाएं बंद रहेंगी
1. मेट्रो सेवा बंद रहेगी
2. पूजा स्थल बंद रहेंगे , होटल बंद रहेंगे
3. स्कूल, कॉलेज, होटल मॉल, जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर पर पाबंदी जारी रहेगी.
4. धार्मिक स्थल बंद रहेंगे, धर्मिक कार्यक्रम बंद रहेंगे.
5. नाई की दुकान, सैलून, स्पा बंद रहेंगे.
6. शाम 7 से सुबह 7 बजे तक घर से निकलने पर मनाही.
7. रेस्टोरेंट को खोलने की इजाज़त लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी के लिए
ये सेवाएं शुरू होंगी
1. ट्रांसपोर्ट खुलेगा, ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा में एक यात्री की इजाजत होगी.
2. बस सेवा पूरी दिल्ली में शुरू होगी. एक बस में केवल 20 पैसेंजर को यात्रा करने की अनुमति होगी.
3. प्राइवेट गाड़ी चलेंगी, गाड़ी में 2 यात्री, बाइक पर एक.
4. टैक्सी में सिर्फ दो यात्रियों को ले जाने की इजाजत होगी.
5. Odd-even के हिसाब से सभी बाजार खुलेंगे. ज़रूरी समान की दुकान रोज खुलेंगी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
7. सभी तरह की इंडस्ट्री खुलेगी.
8. सभी सरकारी और प्राइवेट आफिस खुलेंगे, लेकिन वर्क फ्रॉम होम को तरजीह दें.
10. निर्माण कार्य शुरू, केवल दिल्ली में रहने वाले मजदूरों के साथ.
11. कंटेन्मेंट जोन में कोई गतिविधि नहीं होगी
सीएम केजरीवाल ने बताया की दिल्ली में अब तक 10,054 मामले सामने आए हैं. अब तक कोरोनावायरस से 4,485 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं और 160 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.