Loading election data...

भाजपा नेता की याचिका पर कोर्ट ने मांगा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से जवाब

दिल्ली उच्च न्यायालय ने भाजपा नेता एस सी वत्स की उस याचिका पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शुक्रवार को जवाब मांगा जिसमें विधानसभा में आप नेता के निर्वाचन को चुनौती देने से संबंधित अतिरिक्त दस्तावेज सामने रखने का अनुरोध किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2021 9:56 PM
an image

दिल्ली उच्च न्यायालय ने भाजपा नेता एस सी वत्स की उस याचिका पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शुक्रवार को जवाब मांगा जिसमें विधानसभा में आप नेता के निर्वाचन को चुनौती देने से संबंधित अतिरिक्त दस्तावेज सामने रखने का अनुरोध किया गया है.

याचिका में आरोप लगाया गया है कि जैन ने चुनाव के दौरान ‘‘भ्रष्ट तरीकों” को अपनाया था. वर्ष 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में यहां शकूर बस्ती सीट पर वत्स जैन से हार गये थे.

Also Read: अब महाराष्ट्र में पुणे और जम्मू में भी खुल रहे हैं स्कूल, पढ़ें सरकार का अहम फैसला

न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने वत्स की उस नई याचिका पर जैन से जवाब मांगा है जिसमें इस आधार पर रिकार्ड में अतिरिक्त दस्तावेजों को रखने की अनुमति देने का आग्रह किया गया है कि भाजपा नेता के पास पहले सभी आवश्यक दस्तावेज नहीं थे और अब ये दस्तावेज उनके हाथ लग गये है.

Also Read: दिल्ली में कोरोना संक्रमण से सात मरीजों की मौत, जानें क्या है आंकड़ा

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 24 फरवरी तय की. वकील साहिल आहुजा के जरिये दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि दस्तावेजों में व्हाट्सएप समूहों और फेसबुक अकाउंट और ट्विटर वेब पेज के स्नैपशॉट्स का विवरण शामिल है जो चुनाव याचिका में शामिल मुद्दों के निर्णय के लिए प्रासंगिक हैं.

Exit mobile version