15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान : ड्यूटी के दौरान शहीद 3 सैनिकों और 3 पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेंगे एक-एक करोड़ रुपये

यह योजना अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले घोषित की गई योजना थी. 2013 में जब अरविंद केजरीवाल पहली बार मुख्यमंत्री बने तभी खबर आई कि शराब माफिया ने एक पुलिस वाले की हत्या कर दी.

नई दिल्ली : दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शनिवार को ऐलान किया है कि राजधानी के 6 परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ड्यूटी करते हुए जान गंवाने वाले छह सैन्य, पुलिस और सिविल डिफेंस कर्मियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का यह मुआवजा दिया जाएगा. दिल्ली सरकार ने ऐसे पुलिस और सैनिकों के लिए 1 करोड़ रुपये की सहयोग राशि की घोषणा की थी. अभी जिन 6 परिवारों को आर्थिक मदद दी जा रही है, इनमें 3 एयर फोर्स, 2 दिल्ली पुलिस और एक सिविल डिफेंस का जवान शामिल है.

यह योजना अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले घोषित की गई योजना थी. 2013 में जब अरविंद केजरीवाल पहली बार मुख्यमंत्री बने तभी खबर आई कि शराब माफिया ने एक पुलिस वाले की हत्या कर दी. मुख्यमंत्री केजरीवाल की तरफ से घोषणा की गई कि इनके परिवार को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, क्योंकि इन्होंने ड्यूटी पर जान दी है. यही योजना आगे आर्मी, सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस और सभी प्रकार के सुरक्षा बलों पर लागू की गई. कई लोगों को इस योजना के तहत जान गंवाने पर उनके परिवार को एक करोड़ रुपए प्रदान किए गए.

देश में कोरोना महामारी की शुरुआत होने के बाद इसी योजना का विस्तार करते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने घोषणा की कि जो भी व्यक्ति कोरोना ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाता है, तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को एक करोड़ रुपए देगी. चाहे वे डॉक्टर हों, नर्स हों, कोई पुलिसकर्मी हों या फिर सफाई कर्मचारी ही क्यों ना हो.

इन छह शहीदों के परिजनों को मिलेगा एक-एक करोड़

दिल्ली की केजरीवाल सरकार की ओर से जिन शहीदों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे, उनमें दिल्ली पुलिस के संकेत कौशिक और विकास कुमार, वायुसेना के राजेश कुमार, सुनीत मोहंती और मीत कुमार तथा सिविल डिफेंस के प्रवेश कुमार शामिल हैं. दिल्ली सरकार की ओर से इन सभी के परिवार को मुआवजे की राशि का चेक प्रदान किया जाएगा.

Also Read: ITR : टैक्स की ऊंची दरों के भुगतान से बचना है, तो इस डेट से पहले फाइल कर दें टीडीएस, जानिए डिटेल

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें