Delhi Govt: धर्मेंद्र बने दिल्ली के मुख्य सचिव

मौजूदा मुख्य सचिव नरेश कुमार 31 अगस्त को सेवानिवृत हो रहे हैं. केंद्र सरकार ने उनकी जगह 1989 बैच के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र को मुख्य सचिव नियुक्त करने का आदेश जारी किया है. धर्मेंद्र मौजूदा समय में अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के तौर पर तैनात हैं.

By Vinay Tiwari | August 31, 2024 2:53 PM

Delhi Govt: केंद्र सरकार ने 1989 बैच के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र को दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया है. मौजूदा मुख्य सचिव नरेश कुमार 31 अगस्त को सेवानिवृत हो रहे हैं और धर्मेंद्र एक सितंबर को कार्यभार संभालेंगे. शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में धर्मेंद्र कुमार को अरुणाचल प्रदेश से हस्तांतरित कर दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त करने की बात कही गयी. धर्मेंद्र सिविल इंजीनियर रहे हैं और अप्रैल 2022 से अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के तौर पर काम कर रहे हैं. मौजूदा मुख्य सचिव नरेश कुमार 1987 बैच के आईएएस अधिकारी नरेश कुमार को अप्रैल 2022 में दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है और उनका कार्यकाल दो बार बढ़ाया गया. उनके कार्यकाल के दौरान दिल्ली सरकार के साथ कई मुद्दो पर मतभेद खुलकर सामने आये.

दिल्ली सरकार के साथ समन्वय बनाना होगी बड़ी चुनौती

दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच विभिन्न मुद्दों पर विवाद होते रहे हैं. ऐसे में मुख्य सचिव नियुक्त किए गए धर्मेंद्र के सामने दिल्ली सरकार के साथ तालमेल बनाना बड़ी चुनौती है. दिल्ली सरकार का आरोप है कि विभागों के सचिव मंत्रियों की बात नहीं सुनते हैं और वे केंद्र सरकार के इशारे पर काम करते हैं. मौजूदा समय में दिल्ली कई तरह की समस्याओं का सामना कर रही है. मानसून के दौरान जलभराव, जाड़े में प्रदूषण का स्तर बढ़ना सबसे बड़ी समस्या है. ऐसे में मुख्य सचिव धर्मेंद्र के सामने इन चुनौतियों से निपटना सबसे बड़ी चुनौती होगी. यही नहीं अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. आबकारी नीति में कथित अनियमितता के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं और इस मामले में कई आप नेताओं को आरोपी बनाया गया है. ऐसे में चुनावी साल में दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच कई मुद्दों पर टकराव बढ़ना तय है. ऐसे में नये मुख्य सचिव धर्मेंद्र के सामने दिल्ली की शासन-व्यवस्था काे सुचारू संचालन एक बड़ी चुनौती साबित होने वाली है. 

ReplyForward

Next Article

Exit mobile version