दिल्ली HC ने उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत को जारी किया समन, जानें क्या है मामला

एकनाथ शिंदे गुट के नेता राहुल रमेश शेवाले ने शिवेसना (उद्धव ठाकरे) के मुखपत्र सामना में छपी एक लेख को लेकर उद्धव ठाकरे, उनके पुत्र आदित्य ठाकरे और सामना के संपादक और सांसद संजय राउत के खिलाफ दीवानी मानहानि का मामला दर्ज कराया है.

By ArbindKumar Mishra | March 28, 2023 1:53 PM
an image

दिल्ली हाई कोर्ट ने उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य ठाकरे और सांसद संजय राउत को समन जारी किया है. तीनों को एकनाथ शिंदे गुट के नेता राहुल रमेश शेवाले द्वारा दायर दीवानी मानहानि के मामले में समन जारी किया गया है. अब इस मामले में सुनवाई 17 अप्रैल को होगी.

क्या है मामला

दरअसल एकनाथ शिंदे गुट के नेता राहुल रमेश शेवाले ने शिवेसना (उद्धव ठाकरे) के मुखपत्र सामना में छपी एक लेख को लेकर उद्धव ठाकरे, उनके पुत्र आदित्य ठाकरे और सामना के संपादक और सांसद संजय राउत के खिलाफ दीवानी मानहानि का मामला दर्ज कराया है. शेवाले ने नोटिस जारी करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ सामना गलत जानकारी छापी गयी है. जिससे उन्हें सामाजिक रूप से क्षति पहुंची है. दरअस सामना ने कुछ दिनों पहले एक लेख छापी थी, जिसका हेडलाइन था, राहुल शेवाले का कराची में होटल रियल एस्टेट का है कारोबार!. अब इसी मामले को लेकर शेवाले ने नोटिस जारी किया है.

दुष्कर्म के आरोप में घिरे हैं शेवाले

एकनाथ शिंदे गुट के नेता राहुल रमेश शेवाले पर दुष्कर्म का ओराप लगा है. दुबई में काम करने वाली एक फैशन डिजाइनर ने शेवाले पर रेप का गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि शेवाले उनका 2020 से शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न कर रहे हैं. महिला ने बताया कि इसकी शिकायत उसने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की है. महिला इस मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग भी कर चुकी है.

Also Read: ‘सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे’, उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को दे दी ऐसी चेतावनी

Exit mobile version