Loading election data...

अरविंद केजरीवाल की याचिका पर HC ने CBI को जारी किया नोटिस, दिल्ली CM ने गिरफ्तारी को दी है चुनौती

Arvind Kejriwal: दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को सीबीआई से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर जवाब मांगा, जिसमें उन्होंने आबकारी नीति ‘घोटाले’ से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी है.

By ArbindKumar Mishra | July 2, 2024 3:43 PM
an image

Arvind Kejriwal: जस्टीस नीना बंसल कृष्णा ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब दाखिल करने को कहा. हाईकोर्ट ने कहा कि केजरीवाल के वकील दो दिन के भीतर यदि कोई प्रत्युत्तर हो तो दाखिल कर सकते हैं. कोर्ट ने दलीलें सुनने के लिये मामले को 17 जुलाई को सूचीबद्ध किया है.

अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई हिरासत को भी दी है चुनौती

गिरफ्तारी के अलावा, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट के 26 जून और 29 जून के आदेशों को भी चुनौती दी है, जिसके तहत उन्हें तीन दिन की सीबीआई हिरासत और 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून को तिहाड़ जेल से किया था गिरफ्तार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था, जहां वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धन शोधन के एक मामले में न्यायिक हिरासत में थे.

Exit mobile version