नयी दिल्ली : कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत में सुधार हुआ है. उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया है. ऑक्सीजन सपोर्ट हटा दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी. जैन की हालत बिगड़ने पर 19 जून को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मैक्स अस्पताल में सत्येंद्र जैन का ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. उन्हें मैक्स अस्पताल में आईसीयू में भर्ती रखा गया था. आज उन्हें आईसीयू से निकालकर जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया. जैन को 16 जून को पूर्वी दिल्ली में राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) में भर्ती कराया गया था. जैन 14 जून को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये गये थे.
तेज बुखार के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. बाद में उन्हें निमोनिया हो गया. कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में भर्ती दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को शनिवार 20 जून को प्लाज्मा थैरेपी दी गयी थी और तभी से उनकी हालत में सुधार होने लगा था.
कोविड-19 के 59,000 से भी अधिक मामलों के साथ दिल्ली अब तमिलनाडु से आगे निकल गयी है और वह इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में दूसरे नंबर पर आ गयी है. इस बीमारी से यहां रविवार तक 2175 मरीजों की जान चली गयी. इस दृष्टि से भी वह सबसे अधिक प्रभावित राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में दूसरे नंबर पर है.
अधिकारियों के अनुसार रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 3000 मामले सामने आये और यहां संक्रमितों की संख्या 59,746 हो गयी. शनिवार को यहां एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,630 मामले सामने आये थे और संक्रमितों की संख्या 56,746 हो गयी थी. दिल्ली में शुक्रवार-शनिवार से लगातार तीसरे दिन इस संक्रमण के 3,000 से अधिक मामले सामने आये हैं. इससे पहले 19 जून को 3,137 मामले सामने आये थे.
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति के अनुसार दिल्ली अगले कुछ दिनों में मुम्बई को पार कर सकती है. दिल्ली सरकार द्वारा रविवार को जारी किये गये बुलेटिन के अनुसार यहां अब तक 33,013 स्वस्थ हो चुके हैं या अन्यत्र चले गये हैं. फिलहाल 24,558 मरीजों का उपचार चल रहा है. रविवार तक दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्र 261 थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार तमिलनाडु में फिलहाल 25,866 मरीज उपचार से गुजर रहे हैं.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.