दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कोरोना टेस्ट निगेटिव, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

नयी दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कारोनावायरस टेस्ट निगेटिव आया है. जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. 17 जून को कोरोनावायरस संक्रमित पाये जाने के बाद जैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में हालत बिगड़ने पर जैन को सरकार अस्पताल से दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2020 6:25 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कारोनावायरस टेस्ट निगेटिव आया है. जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. 17 जून को कोरोनावायरस संक्रमित पाये जाने के बाद जैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में हालत बिगड़ने पर जैन को सरकार अस्पताल से दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जैन के फेफड़े में इंफेक्शन हो गया था. उनमें निमोनिया की भी पुष्टि हुई थी, उसके बाद जैन को आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. जैन को मैक्स अस्पताल में ही प्लाज्मा थेरेपी भी दी गयी थी. अब 22 जून को हालत में सुधार होने के बाद उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था. अब शुक्रवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

अस्पताल के सूत्र ने कहा कि अब उनकी तबीयत काफी बेहतर है. उनके ऑक्सीजन सेच्यूरेशन लेवल (एसपीओ2) में भी सुधार हो चुका है. अब टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी. हालांकि उन्हें 14 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहना होगा.

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मामले जरूर बढ़े हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तीन सरकारी सरकारी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर आईसीयू बेड लगायेगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के 74,000 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 45,000 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. केजरीवाल ने कहा कि मामलों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोविड-19 स्थिति ‘अब भी नियंत्रण में है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने जांच की क्षमता तीन गुना बढ़ा दी है और इसलिए शहर में मामले बढ़ रहे हैं.’

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि घरों में पृथक रह रहे कोविड-19 के मरीजों को नब्ज मापने वाले ऑस्कीमीटर दिये गये हैं और यह बीमारी के खिलाफ ‘सुरक्षा चक्र’ की तरह काम करेगा. केजरीवाल ने कहा कि सरकार को शहर में 200 मरीजों पर प्लाज्मा थैरेपी के इस्तेमाल की अनुमति मिल गयी है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version